ApnaCg@हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला कोसमा संकुल कोना में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म शिक्षक दिवस के रुप में मनाया गया। छात्र छात्राओं ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का गुलाल से तिलक लगाकर स्वागत किया गया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को पेन नारियल और पुष्प गुच्छ बुके देकर सम्मानित किया गया। स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से पीहू साहू, पूश्मनी,पायल कश्यप, मीनाक्षी गेंदले, प्रतिमा निषाद आदि बच्चों ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दिए। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी सरस्वती और डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की छाया चित्र पर माल्यार्पण पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।
छात्रा अंजली द्वारा सरस्वती वंदना किया गया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को गुलाल से तिलक लगाकर श्रीफल, बुके पेंन दे करके आशीर्वाद लिए। शिक्षक मनोज कश्यप ने शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है इस पर बच्चों को विस्तारपूर्वक बताया साथ ही डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन परिचय के साथ विभिन्न वृतांत को छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया पूर्व माध्यमिक शाला कोसमा के प्रभारी प्रधान पाठक एवं संकुल समन्वयक खीरेंद्र साहू ने गुरु की महिमा का बखान कर गुरु की महत्ता को बच्चों को संबोधित किया। छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में संतोष कुमार यादव, मनोज कश्यप, खुमेश्वर सोनवानी, खीरेंद्र साहू, अनिता तिर्की, महेंद्र सिंह गेंदले, गौतम साहू, मुखी साहू आदि उपस्थित रहे।