ApnaCg@टेमरी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में उल्लास पूर्वक मनाया गया शिक्षक दिवस। वरिष्ठ शिक्षक जोशी जी का किया गया सम्मान।
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – पूर्व माध्यमिक विद्यालय टेमरी में शिक्षक दिवस उल्लासपूर्ण तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन पर प्रकाश डाल 5 सितंबर को ही शिक्षक दिवस क्यो मनाया जाता है और इसके उद्देश्य को समझाते हुवे शिक्षक दिवस की महत्वता का उल्लेख करते हुवे बच्चों को बताया गया कि देश कि आजादी के 75 साल की यात्रा में भारत ने सफलताओं की अनेक कहानियां लिखी है।
इन कहानियों के पीछे देश के असली नायक हमारे शिक्षक ही हैं। भारत भविष्य में कैसा बनेगा शिक्षक ही तय करते हैं। वे ही राष्ट्र के वास्तविक शिल्पकार होते है। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक प्रमोद कुमार जोशी जी का श्रीफल और साल भेंट कर सम्मान किया गया साथ ही बच्चों ने भी विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से आयोजन को रोचक बनाया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रेमदास वैष्णव ने किया। आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक रामपाल सिंह, परमेश्वर देवांगन, आशीष ठाकुर, शिक्षिका लता बंजारे, शालिनी साहू का विशेष योगदान रहा।