ApnaCg @उत्तर प्रदेश चुनाव, तनुज पुनिया के प्रचार में टीम त्रिलोक श्रीवास ने बनाया माहौल
नेवसा – उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रचार प्रसार करने गए त्रिलोक श्रीवास की टीम ने अब बाराबंकी जिले के जैदपुर विधानसभा से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रभारी छत्तीसगढ़, राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया के सुपुत्र तनुज पुनिया के पक्ष में कार्य कर रहे हैं, त्रिलोक श्रीवास इस दौरान पीएल पुनिया के साथ, तनुज पुनिया के साथ, एवं तनुज पुनिया की अर्धांगिनी श्रीमती श्रद्धा सिंह पुनिया, के साथ गांव गांव, घूम रहे हैं, नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं, और छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों का बखान कर लोगों का ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं, त्रिलोक श्रीवास के वक्तव्य से उनके भाषण शैली से कांग्रेस के पक्ष में जबरदस्त माहौल बन रहा है, इस दौरान त्रिलोक श्रीवास के साथ जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के महामंत्री पंडित महेश मिश्रा, अनुसूचित जाति कांग्रेस के नेता मुकेश बंजारे, युवा नेता पंडित जितेंद्र शर्मा, पार्थ ध्रुव, अरविंद वर्मा मोनू वर्मा जलालुद्दीन मोहम्मद गुर्जर गुड्डू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, मुरलीधर वर्मा,राधेश्याम वर्मा, न्याय पंचायत अध्यक्ष डॉ गणेश शर्मा आदि जन भी प्रचार में जुटे हुए हैं।