ApnaCg@फोटो युक्त मतदाता सूची मुद्रण कार्य हेतु इच्छुक एवं योग्य निविदाकारों से निविदा आमंत्रित
दंतेवाड़ा@अपना छत्तीसगढ़ – भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 कार्यक्रम अनुसार मतदाता सूची की प्रारंभिक प्रकाशन एवं अंतिम प्रकाशन हेतु मतदाता सूचियों का मुद्रण किया जाना है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 88-दन्तेवाड़ा (अ.ज.जा.) के समस्त मतदान केन्द्रों में फोटो युक्त मतदाता सूची मुद्रण कार्य हेतु इच्छुक एवं योग्य निविदाकारों से निविदा आमंत्रित की जाती है। निविदा का प्रारूप एवं निविदा की विस्तृत शर्तें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, कार्यालय के निर्वाचन लेखा शाखा) से प्राप्त किया जा सकता है। निविदा प्रपत्र विक्रय 19 अक्टूबर 2020 दोपहर 1 बजे तक किया जावेगा। रविवार या किसी सार्वजनिक अवकाश के दिन निविदा प्रपत्र विक्रय नहीं किया जावेगा। इच्छुक निविदाकार 500 (रू पांच सौ मात्र) कार्यालय में नगद जमा कर या सीजीटीसी काट कर निविदा प्रपत्र प्राप्त कर सकते है। पूर्णतया भरे हुए निविदा 19 अक्टूबर 2022 को दोपहर 3 बजे तक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, कार्यालय के (निर्वाचन शाखा) में पहुंच जाना चाहिए। 19 अक्टूबर 2022 को सांय 4 बजे कलेक्टर जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा के द्वारा गठित समिति के द्वारा निविदाकारों के समक्ष खोली जावेगी।