ApnaCg@दुर्घटना जीवन ज्योति अस्पताल समीप हुई घटना सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत।
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – जिले में इन दिनो खराब सडके और बेततीब शराब के नशे में तेज रफतार वाहन लोगो के लिए खतरा बनता जा रहा है, बरसात के चलते जहां सडको पर बडे बडे गढ्ढे हो गये है, जिसके चलते वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी खतरे से खाली नही है ऐसा ही वाकिया बीती रात सामने आया जब शराब के नशे में धुत्त वाहन चालक की कारगुजारिया सामने आई और दुपहिया वाहन चालक को अपनी जान से हाथ धोना पडा । घटना पंडरिया रोड में जीवन ज्योति अस्पताल के पास की है जिसमें कार क्रमांक सी जी 28 जे 7083 ने बाईक सवार को रौंद दिया, जिसमें मौके पर ही एक बाईक सवार की मौत हो गई वही दुसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ईलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है ।
वही कार सवार मौके से फरार हो गये । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना पंडरिया रोड में जीवन ज्योति अस्पताल के पास की है, मृतक बैहाकापा निवासी रेवत पोर्ते पिता विष्णु प्रसाद पोर्ते उम्र 35 वर्ष है, वही घायल धमेन्द्र टोण्डे पिता कली राम टोण्डे उम्र 22 वर्ष है, आसपास के प्रत्यक्ष दर्शीयो के अनुसार कार सवार शराब के नशे में धुत्त थे एवं तेज रफतार थी ।