ApnaCg@अवैध शराब कोचिया से 5500 कीमत मूल्य का 50 पाव देशी मशाला शराब जप्त कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार
पलारी@अपना छत्तीसगढ़ – थाना पलारी पुलिस द्वारा निरीक्षक प्रमोद सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र अंतर्गत शराब कोचियों पर कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम मे थाना पलारी पुलिस द्वारा गत दिनों 20 जुलाई 2022 को ग्राम रोहांसी मे मोटर सायकल के माध्यम से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए 01 शराब कोचिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से 5500 कीमत मूल्य का कुल 50 पाव देसी मसाला शराब एवं अवैध रूप से शराब परिवहन में इस्तेमाल मोटर सायकल स्ट्रीम क्र.सीजी 10 पी 6058 जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना पलारी में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजा गया है। आरोपी मुकेश ऊर्फ राकेश पाडे पिता राजेन्द्र ऊर्फ कटाहुर पांडे उम्र 21 वर्ष साकिन कैलाशगढ चौकी लवन को गिरफ्तार की गई है। जिसमे थाना पुलिस स्टाफ पलारी का विशेष योगदान रहा हैं।