Apna Chhattisgarh @थाना पथरिया क्षेत्रान्तर्गत मवेशी को बुचडखाना ले जाते पकडे गये आरोपी।
पथरिया – श्रीमान पुलिस अधीक्षक मुंगेली.डी.आर.आंचला के कुशल निर्देशन में तथा श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक मुंगेली अनिल सोनी, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पथरिया साधना सिंह के द्वारा अवैध मवेशी तस्करी का अभियान चलाने कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था जिस पर थाना प्रभारी उप निरी. आलोक सुबोध के द्वारा थाना पथरिया क्षेत्रान्तर्गत मुखबीर तैनात किया गया था 22 अक्टूबर को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बगबुडवा पीपल पेड़ के पास कुछ लोगो के द्वारा ट्रक क्रमांक सी.जी.04 ई 1488 दस चक्का ट्रक में क्रूरतापूर्वक अवैध रूप से मवेशी तस्करी कर बुचडखाना ले जाया जा रह है कि सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना प्रभारी उप निरी. आलोक सुबोध एवं हमराह स्टाप के ग्राम बगबुड़वा रवाना हुये मौके पर जाकर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के ग्राम बगबुडवा पीपल पेड़ के पास एक गली मे ट्रक क्र. सीजी 04 ई 1488 के मवेशियो को ले जाते रोककर देखा जिसमे 31
नग मवेशी भरा हुआ था जिसमे 16 नग मवेशियो का पैर मुंह बंधा हुआ था नाम पता पुछने पर अपना नाम अभिलाष कुरे पिता सुन्दर कुरे उम्र 22 वर्ष साकिन मोतिमपुर थाना जरहागांव बताया जिसके द्वारा क्रूरतापुर्वक उक्त मवेशियो को बुचड़खाना ले जाया जा रहा था समक्ष गवाहान के विधिवत वाहन एवं मवेशियो को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप.निरी.आलोक सुबोध, स.उ.नि.पुहकल सिंह ठाकुर प्र.आर 347 चन्द्रकुमार ध्रुव,आर.192 रवि डाहिरे, आर. 180 हलिश गेंदले आर. 133 धर्मेन्द्र यादव की भूमिका सराहनीय रही ।