Apna Chhattisgarh @ जमीन रजिस्ट्री एंव मकान बनवाने के नाम पर 11 लाख 51 हजार का ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पथरिया –थाना अंतर्गत ग्राम बरछा के एक शिक्षका से जमीन का रजिस्ट्री एंव मकान बनवाकर देने का ठगी करने का मामला सामने आया है । पथरिया थाना प्रभारी आलोक सुबोध से मिली जानकारी के अनुसार दिन शुक्रवार को ग्राम बरछा के रहने वाली शिक्षिका संतोषी साहू पति बसंत साहू के द्वारा थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की । जिसमे उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व मैं और मेरे पति हम लोग बिलासपुर शहर में जमीन खरीदना चाहते थे । इस बात की चर्चा हम लोग अपने रिश्तेदार बहिन दामाद के बड़े भाई से की तब उन्होंने ने बताया कि शांति नगर बिलासपुर में जमीन है तुम चाहो तो उसे खरीद सकते हो । मेरे द्वारा जमीन को खरीदने की बात कही गई फिर उन्होंने मुझे जनवरी माह को राजश्री कंस्ट्रक्शन के डारेक्टर आरोपी रसपाल सिंह बागड़िया पिता स्व, सुरता उम्र 43 सुभम बिहार बिलासपुर निवाशी से मुलाकात करवाया । आरोपी द्वारा अमेरि शांति नगर बिलासपुर प,ह,न, 26/32 की खसरा नंबर 412/09 की भूमि को दिखाया ।जिस पर अपने रिस्तेदारों एंव आरोपी के साथ बैठकर उक्त जमीन को मेरे नाम पर रजिस्ट्री एंव मकान बनवाकर देने का सौदा 42 लाख रुपये में हुवा था । जिसके कुछ दिन बाद 3 फरवरी 2021 वह हमारे ग्राम बरछा आया जहा हमने उसे ग्राम के कुछ लोगो के सामने बयाना के रूप में 51 हजार रुपये दिया गया । कुछ दिनों बाद फिर से आरोपी द्वारा पैसा मांग गया जिस पर मेरे द्वारा भारतीय स्टेट बैंक शाखा मुंगेली से 4 फरवरी को आरटीजीएस के माध्यम से 11 लाख रुपये दे दिया गया। जिसके बाद 19 मार्च 2021 को बिलासपुर में आरोपी एंव कुछ गवाहों के साथ 100 रुपये के स्टाम्प पेपर में इकरामनाम भी कराया गया । जिसके 1 माह बाद प्राथी द्वारा जमीन कि रजिस्ट्री एंव मकान निर्माण कराने की बात को लेकर राजश्री कंस्ट्रक्शन के डारेक्टर आरोपी बागड़िया से कहि गई लेकिन आरोपी द्वार इस बात को लेकर ध्यान नही दिया जा रहा था और उनसे मिलने पर गोल मटोल बात एंव कुछ बहाना करके घुमा दिया जा रहा था । 8 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक न ही रजिस्ट्री हुवा है न मकान बना के दिया गया है । जिस पर पथरिया पुलिस द्वारा प्राथी के रिपोर्ट पर आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम बनाकर बिलासपुर रवाना किया गया जहाँ उसके घर ग्रीन अपार्टमेंट बिलासपुर से आरोपी को पकड़कर थाना पथरिया लाया गया । जहा पूछताछ के बाद आरोपी के ऊपर धारा 420 के तहत उसे जेल भेज दिया गया । इस कार्यवाही में थाना प्रभारी आलोक सुबोध , ए एस आई पुहकल सिंह ठाकुर , प्रधान आरक्षक चंद्रकुमार ध्रुव , रवि डाहीरे , हलिस गेंदले, अन्य पुलिस उपस्थित रहे।