ApnaCg@प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर निकले छत्तीसगढ़ के यशश्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक्शन शुरू हो गया है।
बलरामपुर@अपना छत्तीसगढ़ – प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर निकले छत्तीसगढ़ के यशश्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक्शन शुरू हो गया है। बलरामपुर जिले के कुसमी नगर पंचायत में गरीबी रेखा से एक महिला का नाम काटे जाने की शिकायत मिली। महिला राशन कार्ड बनाने भटक रही थी और उसका कार्ड नहीं बन रहा था। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गैर जिम्मेदार CMO को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कहते ही रायपुर मंत्रालय से निलंबन का आदेश भी जारी हो गया है।
बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने दौरे की शुरुआत कुसमी से की। सीएम के पास शशिकला नाम की महिला पहुंची और उसने गरीबी रेखा से नाम कटने की की शिकायत की। उसने बताया कि नाम कटने के कारण उसका राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है। सीएम बघेल काफी नाराज हुए और उन्होंने अधिकारियों को तत्काल सीएमओ को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। सीएम के निर्देश के बाद सीएमओ एसके दुबे को नगरीय प्रशासन विभाग ने निलंबित कर दिया है। इस दौरान सीएम ने शासकीय उचित मूल्य दुकान कुसमी की व्यवस्था भी देखी। सीएम भूपेश बघेल फिल्म नायक के मुख्यमंत्री की तरह सौगात और लापरवाही बरतने वाले प्रशासनिक अफसरों पर कार्रवाई भी कर रहे हैं।
जन चौपाल लगाकर सीएम भूपेश ने सुनी समस्याएं
सीएम ने हितग्राहियों बात कर राशन से संबंधित जानकारी ली। राशन दुकान का स्टाक रजिस्टर चेक किया। राशन के स्टाक की जानकारी ली। हितग्राहियों से यह भी पूछा कि कहीं ज्यादा पैसे तो नहीं लिए जा रहे। सीएम ने थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के परिजनों से मुलाकात की। पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने तथा शासकीय कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर आभार जताया। सीएम आत्मानंद स्कूल में बच्चों मिले, उनसे सवाल पूछे और उन्हें चाकलेट भी दिए। सीएम ने जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं भी सुनी।