ApnaCg@पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दुर्गा बघेल का जन्मदिन बहुत ही उत्साह के साथ लक्ष्मीकांत भास्कर के नेतृत्व में मनाया गया।
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं अमर टापू विकास समिति के अध्यक्ष तथा मेला आयोजक दुर्गा बघेल का जन्म दिवस बहुत ही उत्साह के साथ लक्ष्मीकांत भास्कर के नेतृत्व में मनाया गया ।
जिसमें दिनेश घृतलहरे , दिपचंद अनंत ,प्रमोद सोनवानी, ईश्वर भास्कर, राज भास्कर , शेखर साहू , अनिल मंगेशकर , आकाश दत मिश्रा , भवानी माथुर , बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित थे।