ApnaCg@सरकार तुम्हर द्वार के तहत ग्राम सेमारिया में कोटा तहसीलदार प्राॅजल मिश्रा के द्वारा शिविर का किया गया आयोजन 107 आय, निवास एवं जाति प्रमाण पत्रों का किया वितरण
कोटा@अपना छत्तीसगढ़ – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकार तुम्हर द्वार
की मंशा को यथार्थ करने के दृष्टी से कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर कोटा तहसील के ग्राम पंचायत सेमारिया में प्राॅजल मिश्रा तहसीलदार कोटा द्वारा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 107 आय, निवास एवं जाति प्रमाण पत्रों का वितरण ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दीक्षित के द्वारा किया गया। आज के कार्यक्रम मे सेमारिया ग्राम पंचायत के तीन कृषको को ब्लाक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित के द्वारा किसान किताब (ऋण पुस्तिका) का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष बघेल, जनपद सदस्य खुसरो, ग्राम पंचायत सेमरिया के सरपंच, सचिव , राजस्व निरीक्षक कोटा श्रीमति प्रतिज्ञा राही, हल्का पटवारी सुश्री गौरी केशरी उपस्थित थे।