ApnaCg@जायसी फ्यूल्स पेंड्री में रात को पेट्रोल डलवा कर गाड़ी CG10 Y2231 चालक कार वहां से रफूचक्कर हो गया
रूपचंद राय/मस्तूरी@अपना छत्तीसगढ़ न्यूज – मस्तूरी क्षेत्र के अंतर्गत पेंड्री में रात 2:00 बजे के समय कार में कार चालक ने पेट्रोल डलवा कर पेट्रोल पंप से बिना पैसे दिए वहां से रफूचक्कर हो गया जिस पर पेट्रोल पंप के मालिक ने थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर ( छ 0 ग 0 ) गाडी नम्बर CG10 Y2231 के उपर एफआईआर करने के आवेदन दिया है कि दिनांक 19/06/2022 को गाडी नम्बर CG10 Y2231 में समय रात्रि 2:18 से 2:22 में 4000 / – ( चार हजार ) का डीजल डलवाकर बिना पैसा दिये भाग गया है । जोकि पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी कैमरा में विडीयो कैद हैं । ( विक्रेता का नाम रामकुमार यादव मो ० [ 6260956474 ) अतः थाना प्रभारी से आग्रह हैं , कि एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे । मस्तूरी क्षेत्र में इस प्रकार की घटना और आने वाले दिन में घटना घटित हो सकती है इस प्रकार की चोरी को जल्द से जल्द पुलिस को छानबीन करके पकड़ना चाहिए!
- सीसीटीवी कैमरा अवलोकन हेतु पेट्रोल पम्प मे मैजुद 2 मशीन से निकला हुआ कम्प्यूटराईज बील प्रस्तुत हैं ।