ApnaCg @छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ द्वारा नियमितीकरण करने के लिए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है बिलासपुर एवं सभी जिलों में एवं जन घोषणा पत्र को आत्मसात करते हुए सक्त मनरेगा कर्मियों का नियमितीकरण किया जाये

0

रूपचंद राय बिलासपुर मस्तूरी की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ पजीयन .122201010200 जिला ईकाई बिलासपुर ( छ.ग. ) उपाध्यक्ष प्रशान्त सिंह कुरे, अशोक राम,महासचिव श्रीमती अनुराधा क प्रति , माननीय मुख्यमंत्री जी ६५. शासन रायपुर ८६० ) विषय : महोदय जी . • मनरेगा कर्मियों की नियमितीकरण सहित दो सूत्रीय मांगों को पूरा करने के संबंध में । उपरोक्त विषयांतर्गत सादर निवेदन है कि छत्तीसगढ़ राज्य में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत कार्यरत अधिकारी , कर्मचारी एवं ग्राम रोजगार सहायकों के द्वारा विगत 10 वर्षों से निरन्तर कार्य किये जा रहे हैं साथ ही समय – समय पर विभिन्न माध्यमों से मनरेगा कर्मचारियों की निरन्तर नियमितिकरण सहित अन्य मांग रही हैं किन्तु शासन द्वारा हमारी मांगों पर आज पर्यन्त तक कोई विचार नहीं किया गया है । कोविड महामारी के दौरान कई मनरेगा कर्मचारियों की मृत्यु हुई उसके पश्चात् भी मनरेगा के कार्य लोकडाउन अवधि में भी पूर्ण लगन से संचालित किया गया था । आकस्मिक वित्तीय राशि से हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मनरेगा में कार्यरत मनरेगा कर्मियों को नियमित कर दिया गया है । इसी प्रकार छत्तीसगढ़ में भी इनके स्थायीकरण हेतु कोई बड़ी राशि का अतिरिका बजट भार छत्तीसगढ़ शासन को नहीं आयेगा । वर्तमान में राजस्थान सरकार एवं पंजाब सरकार के द्वारा सविदा / मनरेगा कर्मियों को नियमित करने की घोषणा कर दी गई है परन्तु छत्तीसगढ़ राज्य में आपकी सरकार आने के तीन वर्षों के उपरांत भी कांग्रेस पार्टी के जनघोषणापत्र के अनुसार मनरेगा कर्मियों का नियमितीकरण संबंधी माग आज पर्यन्त तक लंबित है । छत्तीसगढ़ शासन वित्त एवं योजना विभाग , मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर के पत्र क्रमांक / 194 / एफ . वित्त / निगम / 4 / 2013 रायपुर दिनांक 19.06.2013 के द्वारा जारी अपर मुख्य सचिव वित्त एवं योजना विभाग के निर्देशानुसार ऐसे अस्थायी पद जो 03 वर्ष से अधिक अवधि से निरंतर चल रहे हैं एवं उनकी दीर्घकाल तक जारी रखना आवश्यक है . ऐसे पदों को स्थायी करने का प्रावधान है । उक्त तारतम्य में मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रातीय आहवान पर दिनांक 04 अप्रैल 2022 से छत्तीसगढ़ राज समस्त 25 जिलों के राज्य / जिला / ब्लॉक स्तर के सभी मनरेगा कमी अधिकारी / कर्मचारी / ग्राम रोजगार सहायक ) अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में बैठ है , जिसकी सूचना योजना कार्यरत मनरेगा कार्यालय को पत्र के माध्यम से दिया जा चुका है । कर्मियों ( अधिकारी / कर्मचारी / ग्राम रोजगार सहायकों की 02 सूत्रीय मानानुसार है चुनावी जन घोषणा पत्र को आत्मसात करते हुए सक्त मनरेगा कर्मियों का नियमितीकरण किया जाये । 02 नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक ग्राम रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा नियम 1905 के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू किया जाये । अतएव आपसे विनम्र अनुरोध है कि नरेगा कर्मियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक करते हुए हमारी मांगों को तत्काल पूरा करने की महति कृपा करें । प्रशाकुरे, अध्यक्ष महेन्द्र भारद्वाज ,संरक्षक प्रमिलकुमारा, कोषाध्यक्ष शिवशंकर भार्गव ,उप कोषाध्यक्ष श्रीमती नीलम सोनी,सह सचिद ओम प्रकाश कश्यप, मीडिया प्रभारी विकास जायसवाल , संयोजक सुनील साहू, सहसंयोजक राजेश साहू, प्रवक्ता अभिषेक अग्रहरी, संगठन मंत्री राजेश जायसवाल, कार्यकारिणी सदस्य पोरवेन्द्र देवांगन, रणजीत चतुर्वेदी क्रमांक / 17 Matte सचिव बतीश कुमार शर्मा मस्तूरी से रुचि विश्वकर्मा पियो तखतपुर विकास जायसवाल पियो कोटा से रीना यादव पियो रोजगार संघ अध्यक्ष राजेश साहू मस्तूरी ब्लॉक।

Happy Independence Day

अपना छत्तीसगढ़ / अक्षय लहरे / संपादक
Author: अपना छत्तीसगढ़ / अक्षय लहरे / संपादक

The news related to the news engaged in the Apna Chhattisgarh web portal is related to the news correspondents. The editor does not necessarily agree with these reports. The correspondent himself will be responsible for the news.

Leave a Reply

You may have missed

error: Content is protected !!