ApnaCg@10 वी राष्ट्रीय चैसबॉक्सिंग चैंपियन एवं 20 वी राष्ट्रीय रैंकिंग डार्ट्स चेम्पियन खिलाड़ीयो को कलेक्टर ने दी बधाई
लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ – 10 वी राष्ट्रीय चैसबॉक्सिंग चैंपियन एवं 20 वी राष्ट्रीय रैंकिंग डार्ट्स चेम्पियन खिलाड़ीयो को कलेक्टर ने दी बधाई – 2022 टूर्नामेंट का आयोजन 9 से 11 सितंबर तक रिलायंस मॉल ,शाहीबाग़ ,अहमदाबाद गुजरात में आयोजित हुआ । जिसमे छत्तीसगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में कुल 10 पदक हासिल किए जिसमें 2 स्वर्ण पदक, 7 रजत पदक व 1 कांस्य पदक प्राप्त किया। स्पर्धा में छत्तीसगढ़ से कैडेट बालक वर्ग 35 कि. ग्राम में विद्यानन्द कश्यप ने रजत पदक ,कैडेट बालिका वर्ग 35 कि. ग्राम में आँचल यादव ने स्वर्ण पदक ,सब जूनियर बालिका वर्ग 44 कि. ग्राम में सवाना निषाद ने स्वर्ण पदक , निधि ध्रुव ने रजत पदक , यूथ बालक वर्ग 49 कि. ग्राम में करण कुमार ने रजत पदक ,यूथ बालक वर्ग 56 कि. ग्राम में ओम कुमार ने रजत पदक ,पुरूष सीनियर वर्ग 54 कि. ग्राम में शिवा सिंह ध्रुव ने रजत पदक ,58 किग्रा. वजन में पिंटू कश्यप ने रजत पदक , 62 कि. ग्राम में टामेश कुमार ने कांस्य पदक ,66 कि. ग्राम में शिवनारायण ने रजत पदक जीता।
खिलाड़ियों को आर्थिक मदद करने वाले श्री मती मेनिका प्रधान जी(संयुक्त कलेक्टर मुंगेली) द्वारा 6 हजार रुपये एवं श्री राजीव तिवारी जी(CEO LORMI) द्वारा 5 हजार रुपये आर्थिक मदद मिली।स्पर्धा में राष्ट्रीय रेफरी/अम्पायर का परीक्षा आयोजित किया गया था जिसमें इतवारी अच्छे अंको से उतीर्ण हुए । राष्ट्रीय चैसबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 से चयनित खिलाड़ी विश्वकप चेसबॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे । स्पर्धा में टीम के प्रबंधक इतवारी थे।
प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन करने पर बिलासपुर सांसद एवम छत्तीसगढ़ चैस बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण साव , उपाध्यक्ष विजय वर्मा , विजय अग्रवाल , सचिव सुबोध कुमार सिंह , कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश ,विशिष्ट सदस्य अभय माने, युगल राजपूत, पुन्नीलाल, पुनदास , सन्नी बंसोड़ , मनीराम , अनीश अंसारी ,देवेंद्र , श्रीमती अनिता सिंह एवम संयोगिता ने ढ़ेरो बधाईया एवम उज्ज्वल भविष्य की कामना की । छत्तीसगढ़ राज्य डार्ट टीम ने राष्ट्रीय रैंकिंग डार्ट चैंपियनशिप गोवा में 15 से 18 सितम्बर तक प्राइड सन विलेज होटल में हुआ ।आयोजित स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की टीम से 4 खिलाड़ियों ने भाग लिया। बालिका यूथ वर्ग में सीमा निर्मलकर विजेता, शालिनी ध्रुव उपविजेता बनी । वहीं महिला सीनियर एकल वर्ग में शालिनी ध्रुव उपविजेता बनी। जिला कलेक्टर राहुल देव द्वारा दोनों बालिकाओ 22 हजार की आर्थिक मदद मिली। पुरुष युगल में दल के प्रबंधक पुत्रीलाल जांगड़े थे। छत्तीसगढ़ टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर के मुरारीलाल गुप्ता, अध्यक्ष छग डार्ट मं एसोसिएशन जितेंद्र शुक्ला, उपाध्यक्ष छग डार्ट एसोसिएशन, सचिव सुबोध कुमार सिंह , वरिष्ठ सदस्य विजय वर्मा, आशीष मिश्रा, सामान्य सदस्य युगल राजपूत, ओमप्रकाश वंदे मनीराम तिलककांत, इतवारी ओमप्रकाश बंजारा शिवनारायण, कमलकांत, पुनदास पाटले एवम पुत्रीलाल स्पर्धा में कुल 182 खिलाड़ियों ने देवेंद्र, हितेश, देवराज, श्रेया जांगडे की जोड़ी उपविजेता रही ।