ApnaCg@गोधन न्याय योजना किसान को कलेक्टर ने फोन पर तो जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर करने घर पहुंच कर दी बधाई, किसान को रोल मॉडल बनाने की मांग
गौठान में गोबर बेचकर कमाया 2.45 लाख,बनाया अपना पक्का मकान
मुंगेली @अपना छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना की शुरुआत राज्य में आज से ठीक दो साल पहले हरेली के दिन 2020 में हुई थी इस योजना का उद्देश्य न सिर्फ किसानों की आय में वृद्धि करना है बल्कि गाय पालने वाले पशुपालकों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करना है.गोधन न्याय योजना से मुंगेली के एक किसान ने प्रदेश भर में एक बड़ा मिशाल पेश कर ढाई लाख रुपये कमाया है और इस पैसे का सदुपयोग करते हुये अपना आशियाना बनाया है..प्रशासन जहाँ अब इस किसान को जिले में रोल मॉडल के रूप में देख रहे है.तो वही जनप्रतिनिधि सरकार से इस किसान को मॉडल किसान का दर्जा देने की मांग कर रहे है… 1220 क्विंटल गोबर बेचकर कमाया 2,04500 छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना का लाभ पाकर मुंगेली जिले के सिंगारपुर पंचायत के पंडोतरा गांव निवासी किसान गणेश यादव ने एक बड़ा उदाहरण पेश किया है..इस किसान ने दो साल में 2 लाख 45 हजार रुपये का गोबर बेचकर अपने सपने को साकार करते हुए आशियाना के रूप में पक्का मकान बना लिया .. किसान गणेश का कहना है कि बरसो से उनका सपना था कि उनका पक्का मकान हो मगर यह सपना पूरा नही हो रहा था,इस बीच भूपेश सरकार ने गोधन न्याय योजना की शुरुआत 2020 में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार हरेली के दिन शुरुआत की ,जिसके बाद से लेकर आज तक उन्होंने गांव के गौठान में करीब ढाई लाख रुपये का गोबर बेचा ,अलग अलग समय और किस्त में प्राप्त गोबर से प्राप्त राशि को जमाकर उन्होंने इसका उपयोग मकान बनाने में किया है..गोबर बेचने में हितग्राही गणेश का उनके परिवार के लोगो ने भी भरपूर साथ दिया।वही गांव के सरपंच और सचिव दिलेश्वर गबेल का कहना है कि गांव के लोग गणेश यादव से प्रेरित होकर अधिक से अधिक किसान गोबर बेचकर आर्थिक लाभ ले इस दिशा में काम कर रहे है..
कलेक्टर ने फोन पर किसान गणेश को दी बधाई किसान गणेश यादव की सफलता की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर राहुल देव ने उनसे फोन पर बातचीत कर न सिर्फ उन्हें बधाई दी बल्कि उनका उत्साह वर्धन भी किया..कलेक्टर का कहना है कि गणेश यादव को जिले में यथा संभव रोल मॉडल के रूप में आने वाले समय मे देखा जाएगा ,वही जिले के अन्य किसान उनसे प्रेरित होकर गोधन न्याय योजना का लाभ ले इस दिशा में भी काम किया जाएगा..कलेक्टर ने यह भी बताया कि जिले में अब तक करीब 2 लाख क्विंटल गोबर की खरीदी की जा चुकी है.. जिला पंचायत अध्यक्ष ने घर जाकर पुष्पगुच्छ भेंटकर बढ़ाया उत्साह…मॉडल किसान बनाने सीएम भूपेश बघेल से मांग वही जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चन्द्राकर ने किसान गणेश यादव के घर पहुँचकर पुष्पगुच्छ भेंटकर उनको बधाई दी और गांव के लोगो को गणेश से प्रेरित होकर गोधन न्याय योजना का लाभ लेने आग्रह किया।व
ही जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी ने किसान गणेश यादव को प्रदेश में मॉडल किसान का दर्जा देने सीएम भूपेश बघेल को चिट्ठी लिखकर मांग भी किया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के साथ ही मुंगेली जिले में गोधन न्याय योजना का बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है इसका उदाहरण गणेश जैसे किसान है ,जिन्होंने भूपेश सरकार की मंशा को पूरा करते हुए ये दिखा दिया कि छत्तीसगढ़ गोबर से किस तरह राज्य के किसान धन कमा रहे है और आर्थिक रूप से सुदृढ़ भी होते जा रहे,ये सिर्फ एक किसान गणेश की नही बल्कि जिले और पूरे राज्य में संचालित गोधन न्याय योजना का सबसे बड़ा उदाहरण है..!