ApnaCg @कलेक्टर ने की स्वास्थ्य, महिला बाल विकास तथा कृषि एवं कृषि से जुड़े विभागों के अधिकारियों की काम-काज की समीक्षा
मुंगेली @अपना छत्तीसगढ़ – जिले के नवपदस्थ कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं कृषि एवं कृषि से जुड़े विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर उनके काम-काज की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए आम लोगों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ शासन की महत्वाकांक्षी योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिीनिक योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने हाट बाजार क्लिीनिक योजना का लाभ दूरस्थ अंचलांें में रहने वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रदान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्हांेने चिरायु योजना की जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने महिला बाल विकास विभाग में संचालित मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के संबंध में जानकारी प्राप्त की और कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने जिले में 15 से 49 वर्ष आयु समूह के हिमोग्लोबिन की कमी वाले एनीमिक महिलाओं को सुपोषित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कृषि और कृषि से जुड़े विभागों की समीक्षा की।
इस अवसर पर उन्होंने गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण, विक्रय सहित बाड़ी विकास के तहत सब्जी उत्पादन और मुर्गी पालन, बकरी पालन सहित अन्य कार्यों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए गौठानों को आजीविका केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने गौठान में स्व सहायता समूह की महिलाओं कोे आजीविकामूलक गतिविधियों से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।