ApnaCg@भाजपा युवा मोर्चो द्वारा धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर कार्यालय का किया घेराव
राज्य सरकार से मांगी नौकरी व भत्ता
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – भाजयुमो ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित जनपद पंचायत भवन के समाने धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहले, भाजपा के जिलाध्यक्ष शैलेष पाठक, तरुण खांडेकर, जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू सहित बड़ी सँख्या में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने प्रदेश सरकार पर युवाओं से छल करने और जनता से झूठा वादा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में युवाओं को रोजगार देने और 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया था लेकिन 45 महीने की सरकार में एक भी रुपया बेरोजगार युवाओं के खाते में नहीं डाला गया। इसके विरोध में प्रदेश भर के युवा 24 अगस्त को रायपुर पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री निवास का भी घेराव करने की बात कही।