ApnaCg @छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वाकांक्षी योजना में यादव समाज का योगदान अतुलनीय- वशिउल्ला खान
दीपक साहू @पथरिया – विकाशखण्ड पथरिया के ग्राम पंचायत पूछेली में यादव समाज के लोगो द्वारा मातर मड़ई का आयोजन रखा गया । जिसमें आसपास के पांच गांव के यादवों द्वारा साज सज्जा, दोहा के साथ नृत्य करते हुए कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी गई। मातर मड़ई की शुरुवात में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति वसीउल्लाह खान ने भगवान श्री कृष्ण जी के छायाचित्र में माल्यार्पण किया और पूजा अर्चना करते हुए क्षेत्र के खुशहाली की कामना की । जिला पंचायत मुंगेली सभापति एवं कैम्पा सदस्य वशिउल्ला खान ने कहा कि मातर मड़ई हमारे छत्तीसगढ़ के गौरवशाली परंपरा का हिस्सा है,जिसे यादव समाज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। इस प्रकार के आयोजन से हम पूर्वजो की संस्कृति को जीवित रख पाने में कामयाब होंगे ,जिससे आने वाली पीढ़ी भी इस विशेष नृत्य,वेशभूषा,दोहा और ददरिया से परिचित रहेगी । मुख्य अतिथि ने छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरुवा घुरूवा बारी को सफल बनाने में यादव समाज के भाइयों के योगदान को अतुलनीय बताया ।
कार्यक्रम के अंत मे मातर में दूर दराज से आये यादव समाज के टोलियो को मुख्य अतिथि ने प्रोत्साहन राशि प्रदान करते हुए आगे भी हरसंभव मदद का आश्वासन दिया ।
चार साल बाद हुआ आयोजन – ग्राम पुछेली में यादव समाज के लोगो द्वारा प्रतिवर्ष मातर मड़ई का आयोजन रखा जाता था । जिसपर विगत चार सालों से विराम लग चुका था। लेकिन इस बार ग्राम के जनप्रतिनिधि,यादव समाज के प्रमुखों ने क्षेत्र के जिला पंचायत वशिउल्ला खान से संपर्क कर इस वार्ड मातर के आयोजन के बारे में चर्चा की और चार साल बाद ग्राम पुछेली में मातर के आयोजन फिर से रखा गया । लंबे अंतराल के बाद पुनः इस आयोजन से ग्रामीणों में काफी उत्सुकता देखने को मिली । उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पूछेली के सरपंच देवेंद्र जायसवाल, बगबुडवा सरपंच एजाज जी, रौनाक़ापा पूर्व सरपंच भगत साहू,कोकड़ी सरपंच कौशल,शरद केसरवानी,अशोक जायसवाल, विजय मरावी, क्षेत्र के यादव बंधु एवं बड़ी संख्या में ग्रामवाशी उपस्थित रहे ।