ApnaCg@ग्राम करगी कला में नव विवाहिता महिला की जलने से हुई मौत कोटा पुलिस जाँच में जुटी
कोटा@अपना छत्तीसगढ़ – थाना अंतर्गत ग्रान पंचायत करगी कला में एक नव विवाहिता की जलने से हुई मौत हो गयी है। मृतका की शादी 27 अप्रैल को ग्राम पंचायत करगी कला के नोहर साहू से हुई थी। इस घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष वालों ने आरोप लगाते हुए संदेह जताया है कि ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ना देते हुए हत्या की गई हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोटा पुलिस व तहसीलदार कोटा के द्वारा मौके में जाकर जाँच की गई है। मृतका का पोस्टमार्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा दो डाक्टरों के द्वारा की गई है। मृतका की मौत कैसे हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका श्वेता साहू उर्फ नागिता उम्र 24 वर्ष पिता सहदेव निवासी सेमरा की शादी 27 अप्रैल 2022 को करगी कला निवासी नोहर साहू पिता लेधरु राम साहू से रीतिरिवाजों के साथ हुई थी।
मृतका के अंतिम संस्कार करने के लिए दोनों पक्षों में बीच हुई बहस को SDOP कोटा, कोटा पुलिस व तहसीलदार कोटा द्वारा दोनों पक्षों को थाने में बुलावा कर समझाई दी गईं। साथ ही आपसी सहमति के बाद मायके पक्ष ने मृतका के ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि मृतका का अंतिम संस्कार हम करेंगे अगर मृतका के ससुराल पक्ष आना चाहते है तो आ सकते है। जिसके बाद दोनों पक्ष राजी हुए और कोटा पुलिस को लिखित में देकर शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर चले गए।
प्रांजल मिश्रा तहसीलदार कोटा
वही कोटा पुलिस इस मामले को गंभीरता से जाँच कर रही है। अब देखना होगा कि नव विवाहिता की मौत कैसे हुई है और किन कारणों से हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस जहाँ के बाद ही पता चल सकेगा
दिनेश चंद्रा थाना प्रभारी कोटा