ApnaCg @MLA का प्रयास से मिला सीएम का आशीर्वाद…वनांचल के पसान और कोरबी में खुलेगा आत्मानन्द…
कोरबा@अपना छत्तीसगढ़ – कौनकहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों…! इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है पाली तानाखार के विधायक मोहित केरकेट्टा ने। समाज को बदलने और शिक्षा का अलख जगाने के प्रयास को सीएम भुपेश का आशीर्वाद मिला । जिससे वनांचल के पसान और कोरबी में भी आत्मानन्द खोलने की घोषणा की गई है।
बता दें कि सूबे के मुखिया भुपेश बघेल हर विकासखण्ड में आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल खोलकर शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने का प्रयास कर रही है। इस कड़ी में वर्चुअल कार्यक्रम में सीएम ने पाली तानाखार के कोरबी और पसान में आत्मानन्द स्कूल खोलने की घोषणा की है।आपको बताते चले कि पाली तानाखार के विधायक मोहित केरकेट्टा लगतार जनहितैषी कार्य कर रहे है। वे इन दिनों क्षेत्र के बेटियों के विवाह में 5 हजार देने की घोषणा की है और लगतार गांवों में होने वाले शादियों में शामिल होकर आशीर्वाद स्वरूप 5 हजार प्रदान कर रहे है। यही नही वे विधानसभा क्षेत्र के किसी ब्यक्ति की मृत्यु पर 5 हजार सहायता राशि प्रदान कर रहे है। श्री केरकेट्टा के द्वारा चलाये जा रहे जनहितैषी कार्यो की चर्चा भी जमकर हो रही है। बहरहाल पसान और कोरबी में आत्मानन्द स्कूल खुलने से आदिवासी बच्चों को शिक्षा की नई तालीम मिल सकेंगी।