ApnaCg @नेता नही हमर बेटा है कह कर वार्ड के बुजुर्गों ने कहा जो काम पिछले 15 सालों में नही हुआ काँग्रेस ने मात्र तीन साल में कर दिखाया
सोनिया गांधी जनसम्पर्क यात्रा के दौरान विधायक विकास उपाध्याय ने आज डीडी नगर के जोगी बंगला ओर सरोना के बीएसयूपी,ईटा भट्टा पुराना बाजार पहुचकर जनता से हुए रूबरू
खमतराई में मुक्तिधाम के सोन्द्रीयकरण का कार्यकर्ता एवं वार्ड की जनता के हाथो से कराया गया भूमि पूजन-विकास उपाध्याय
रायपुर@अपना छत्तीसगढ़ – संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय पश्चिम विधानसभा के सोनिया गांधी जनसम्पर्क यात्रा के माध्यम से जनता के बीच पहुच कर उनका दुख,दर्द समझ तुरंत निर्णय लेकर जनता की चेहरे पर ला रहे है खुशी।आज विधायक विकास उपाध्याय ने डीडी नगर के जोगी बंगला के साथ सरोना के बीएसयूपी कालोनी,ईटा भट्ट पुराना बाजार पहुच कर वार्ड की प्रत्येक जनता की समस्या को ध्यान से सुनकर हर स्तर पर मदद कर हर एक के चहरे पर लाये मुस्कान वार्ड यात्रा के दौरान सरोना में वार्ड की जनता ने विधायक विकास उपाध्याय से पानी टंकी लगाने की बात कही।
विकास उपाध्याय ने एक पल का भी विलम्ब किये बिना अधिकारियों को आदेश देकर कहा कि जनता की सुविधा के साथ किसी भी प्रकार की कोताही नही बरती जाएगी उन्होंने कहा आप तुरंत यहा पर पानी की टंकी लगाए।विधायक के इस त्वरित निर्णय से वार्ड की जनता में उनके चेहरे पर मुस्कान आगई बुजुर्गों ने विधायक को आशीर्वाद देते हुए कहा ये नेता नही हमर बेटा है जो जनता की समस्या को भली भाती समझता है।पूर्व की सरकार ने जो काम 15 साल में नही किया उसे हमर बेटा विकास उपाध्याय ने तुरंत एक बार मे कर दिखाया। इसके पश्चात विधायक विकास उपाध्याय खमतराई पहुचकर मुक्तिधाम के सोन्द्रीयकरण,जीर्णोद्धार का भूमि पूजन कार्यकर्ताओ एवं जनता के हाथों से करवा कर दिए सौगात।विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि जनप्रतिनिधि की पहली प्राथमिकता जनता की सुविधा,सोहलियत का ख्याल रखना है प्रत्यक जनता के चेहरे पर खुशियों की मुस्कान रहे।आगे भी इसी प्रकार सभी वार्डो में जनता से रूबरू हो जनता की समस्या का किया जाएगा समाधान।