ApnaCg @परीक्षा की तैयारी कैसे करते हैं इसका अनुभव बताया गया।बलौदा बाजार संयुक्त कलेक्टर मिथिलेश डोन्डे ने सामाजिक विज्ञान पढ़ाया
विनय सिंह @बलौदा बाजार – शिक्षा में गुणवत्ता एवं सुधार हेतु कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर विभिन्न विभागों के 42 जिला अधिकारी स्कूलों में पहुँचकर क्लास ले रहे है। इसी सिलसिले में आज जिलें में पदस्थ बलौदाबाजार संयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोन्डे ने जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर स्थित शासकीय हाई स्कूल लटूवा
पहुँचकर 10 वी कक्षा की छात्राओं की क्लास ली। इस दौरान छात्राओं को वार्षिक परीक्षा की तैयारी कैसे करे उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। विशेष रूप से उन्होंने सामाजिक विज्ञान के राजनीति विज्ञान विषय में विस्तार से जानकारी दी ।इस दौरान उन्होंने छात्रों के जिज्ञासाओं से भरे प्रश्नों के भी उत्तर दिए। इसके साथ ही विभिन्न परीक्षाओं के दौरान तनाव रहित होकर कैसे परीक्षा देना चाहिए उस बारे में भी चर्चा की।उन्होंने मार्च के महीने से होने वाली परीक्षा के लिए छात्रों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान स्कूल में पढाने वाले शिक्षकों से भी मुलाकात कर स्कूल का जायजा लिया।