ApnaCg @साइकिल पाकर सभी बालिकाओं का चेहरा खिल उठा
हाईस्कूल भालूखोंदरा में साईकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न
जितेंद्र पाठक@लोरमी(अपना छत्तीसगढ़) – बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा कक्षा नवमी में अध्ययनरत सभी छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया जा रहा है। बच्चे पढ़ेंगे, तभी आगे बढ़ेंगे। सभी बालिकाओं को नियमित स्कूल आना चाहिए। उक्त बातें जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर के द्वारा साइकिल वितरण कार्यक्रम में कही गई। साइकिल पाकर सभी बालिकाओं का चेहरा खिल उठा।
शासकीय हाईस्कूल भालूखोंदरा में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजा के साथ की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुंगेली जिपं. अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर ने कहा कि बालिकाओं को साइकिल मिलने से वे नियमित स्कूल आते हैं और शिक्षा में अवरोध पैदा नहीं होता। हाईस्कूल के बाउंड्रीवॉल एवं सांस्कृतिक मंच निर्माण हेतु 12 लाख रुपए की घोषणा जिपं अध्यक्ष के द्वारा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छग. किसान संघर्ष समिति के प्रांताध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा शिक्षा सबसे बड़ी सौगात है, सभी बच्चियों को नियमित स्कूल आना चाहिए। शिक्षा एक ऐसी पूंजी है जिसे कोई चोरी नहीं कर सकता।
इस दौरान कक्षा नौवीं के 25 अध्ययनरत छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन शरद कुमार डड़सेना ने किया। कार्यक्रम में छाया विधायक सोनू चंद्राकर, अशोक सोनवानी, मेन कुमार भार्गव, पप्पू लोनिया, धर्मजीत सिंह मरकाम, तोरण खांडे, सरपंच धनंजय ध्रुव, चंद्र कुमार जोशी, संदीप वर्मा, मुकेश बंजारे ,धन्नु यादव ,धर्मेंद्र बंजारे, शिक्षक अभिमन्यु जोशी, पितांबर सिदार, कु.ईश्वरीय माथुर, महेश ध्रुव, माखन जांगडे, सूर्यकांत कुलमित्र सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।