ApnaCg@विधायक का सपना देखने वाले निकला किसान ठग
विनय सिंह@बेमेतरा(अपना छत्तीसगढ़) – आगामी सत्र 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से नेतृत्व करने के लिए अपनी दावेदारी प्रमुखता से निभा तो रही है किंतु किसान हितैषी बताने वाली सरकार के नुमाइंदे एवं वर्तमान अंतव्यवसायी व वित्त निगम के सदस्य सदस्य विजय बघेल जो प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के साथ करीबीया बतलाने और दिखने के लिए सोशल मीडिया पर हमेशा दिखाई देते हैं तथा कई बडी कार्यक्रम में भी उक्त ठग को आप देखें होंगे वह किसानों को अपने ठगी का शिकार बनाकर अपनी वाह वाह लुट रहे हैं जिनका जीता जागता स्वरुप नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरी निवासी रामलाल साहू पिता माखन साहू द्वारा नवागढ़ थाने में ठगी का अपराध दर्ज करवाया है ।
अभियुक्त के सामने पुलिस प्रशासन ने टेके घुटने नाराज किसान को नहीं मिल रहा न्याय
प्रार्थी राम लाल साहू पिता मनराखन साहू ग्राम खैरी द्वारा अभियुक्त विजय बघेल जो वर्तमान में अंर्गव्यवसाय वित्त निगम छत्तीसगढ़ शासन का सदस्य है जिनका निवास (खपरी) जिनके खिलाफ में नवागढ़ थाना में अपराध पंजीबद्ध क्रमांक (अप.क्र-07/01/ 2022) को किया गया रिपोर्ट पर अब तक तीन चार माह बीत जाने के बाद भी कार्यवाही नहीं होना तथा अभियुक्त को संरक्षण देना पुलिस प्रशासन की गुलामी का जीता जागता उदाहरण है।
किसान कैसे हुआ ठगी का शिकार
रामलाल साहू पिता मनराखन साहू ग्राम खैरी निवासी ने बताया की खेती किसानी का काम कर अपने परिवार को भरण पोषण करते है रामलाल ने बतलाया की ग्राम नांदल व खैरी में 6 एकड 25 डिसमिल जमीन है जिनका विवाद मेरे भाइयों के साथ में चल रहा था उक्त जमीन का नामांकन मेरे नाम पर कराने के नाम से विजय बघेल किस्तों में मुझसे 4 लाख रुपए लिया है लेकिन आज दिनांक तक जमीन का नामांतरण किसान के नाम पर नहीं करा पाया तभी किसान विजय बघेल से पैसा का मांग किया तो की महिने तक घुमाया फिर किसान द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही तो कोर्ट कचहरी से मैं डरने वाला नहीं हूं । कह मुझे भगा दिया जिसके सम्बन्ध में दिनांक 07/01/2022 को थाना नवागढ़ में विजय बघेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया जिस पर जांच कर थाना नवागढ़ की पुलिस ने भा.द.वि.की धारा 420 का मामला पंजीबद्ध तो किया लेकिन उक्त अपराध में आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। रिपोर्ट देख कर विजय बघेल शिकायत वापस लो नहीं तो तुम्हें जान से मार दूंगा कहकर धमकी तथा गाली गलौज करते हैं वहीं पुलिस आरोपी के राजनैतिक दबाव में आकर आरोपी को ही संरक्षण दे रहे हैं। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से मुझे तथा मेरे परिवार वालों की जान मार का खतरा बना हुआ है।
कांग्रेस पार्टी की ओर से वर्चस्व स्थापित करने संसदीय सचिव को दे रहे टक्कर
गौरतलब हो की 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से अपनी वर्चस्व स्थापित करने तथा कांग्रेस से टिकट प्राप्त कर चुनाव लड़ने की रणनीति मैं लगे हुए हैं किंतु पहले ही इनकी काली करतूत का पर्दाफास होने लगा है देखने वाली बातें ही है कि धोखाधड़ी के खिलाफ में हुई अपराध पर पुलिस प्रशासन की कार्यवाही क्या होती है।चुनावी रणनीति आने से पहले ही क्षेत्र की जनता को उनकी काली करतूतों का पर्दा दिखने लगा हाल ही में बने अंतव्यवसायी व
वित्त निगम के सदस्य
बनाए जाने के बाद संसदीय सचिव एवं वर्तमान विधायक नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के गुरु दयाल सिंह बंजारे को जनसंपर्क में कड़ी टक्कर दे रहे हैं जिससे संसदीय सचिव व विधायक गुरू दयाल सिंह बंजारे की काफी मुश्किलें बढ़ा रहे हैं । क्षेत्र की जनता की अत्यंत प्रिय हो चुके थे बघेल जिनके कारण लोग उनकी भाव भगत ज्यादा ही करने लगे थे। किंतु किसान के साथ ठगी का मामला उजागर होते देख क्षेत्र में विजय बघेल की पुछ परख में तथा उनकी मोह भंग होने के उपरांत अब स्थिति बद से बदतर हो चुकी हैं।