ApnaCg @ग्रामीण क्षेत्र मे बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही धुमधाम से मनाया गया
गजेंद्र जायसवाल @मुंगेली – मुंगेली जिला के ग्रामीण क्षेत्र मे बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही धुमधाम से मनाया गया मां शीतला विद्या मंदिर कुकुसदा मे मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया । इस कार्यक्रम मे सभी शिक्षक शिक्षिका ने भी मां सरस्वती की पूजा अर्चना कि तत्तपाश्यात् प्रसाद वितरण किया गया इस कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि के रूप में मां शीतला विद्या मंदिर (टोनहीचुवा) कंचनपुर कि प्रधानपाठिका श्रीमती ऋतु जायसवाल उपस्थित रहे कार्यक्रम कि अध्यक्षता मां शीतला विद्या कुकुसदा के प्राचार्य गौकरण प्रसाद जायसवाल रहे साथ ही सभी शिक्षक शिक्षिका – संतोष बंजारे, मुकेश, धुव्र फत्ते लाल पाल, सुखमनी नेताम, दिपीका धुव्र, रीमा नेताम, दुर्गा धुव्र,भरत लाल गेंदले व दानेश्वर जायसवाल उपस्थित रहे।