ApnaCg @भारतीय गौरव के पुर्नस्थापना के संकल्प का त्योहार है आजादी का अमृत महोत्सव – कौशिक
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोकसंपर्क कार्यालय के त्रिदिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का भव्य आगाज
आजादी का अमृत महोत्सव मनाने हर तबके में दिखा उत्साह, प्रतियोगिताओं में भाग लेने उमड़े स्थानीय लोग
ओमू दिवान @पथरिया – सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोकसंपर्क कार्यालय द्वारा मुंगेली जिले के पथरिया विकासखंड स्थित मंगल भवन में आजादी का अमृत महोत्सव विषयक त्रिदिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी की भव्य शुरूआत शनिवार को स्थानीय विधायक व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के हाथों हुई। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष ज्योति सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वालदास अनंत समेत अन्य जनप्रतिनिधि प्रमुखता से उपस्थित रहे। अपने संबोधन में विधायक कौशिक ने कहा कि आजादी असंख्य बलिदान का परिणाम है। आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य उन बलिदानियों को याद करने का है। इसके साथ ही अपने देश को और भी सशक्त करने के संकल्प लेने का है, जिसका संकल्प लेकर उन सेनानियों ने अपनी शहादत दी। उन्होंने कहा आक्रमणकारी शक्तियों के आगमन के पूर्व भारत विश्व गुरु रहा है। नालंदा व तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालयों में पढ़ाई के लिए दुनिया के दूसरे देशों से लोग आते थे। अमृत महोत्सव का उद्देश्य उसी प्रकार के भारत के पुर्नस्थापना के प्रति संकल्पित होने का है। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष ज्योति सिंह ने भी उपस्थित जनमानस को संबोधित किया। नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वालदास अनंत ने आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के कृतित्व को नमन किया। इससे पहले प्रादेशिक लोकसंपर्क कार्यालय के प्रमुख शैलेष फाये ने प्रदर्शनी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। प्रदर्शनी का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष ने फीता काट व द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर निश्चल गुप्ता जिला महामंत्री, हरिशंकर वर्मा, रितेश यादव, रघु कर्मकार, विनोद सिंह, रिंकू सिंह, राजेंद्र साहू, रघु वैष्णव, बलराम जानू, रवींद्र बघेल,महेंद्र गुप्ता, भावेश गुप्ता, रामरतन राजपूत, अजय यादव, युगल राजपूत, भास्कर राजपूत, अर्जुन वर्मा, अजय वर्मा, शीतला दिवेदी, संपत जैसवाल, गिरजेश दिवकार, धर्मेंद्र श्रीवास, सलमान खान, प्रमोद, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।71 तस्वीरों में दिख रहा आजादी का संघर्ष सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोकसंपर्क कार्यालय द्वारा लगाई गई मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी में 71 तस्वीरें लगाई गई जिसके माध्यम से देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ने वाले सेनानियों के कृतित्व का बखान किया गया है।
इसमें आजादी आंदोलन में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले छत्तीसगढ के 26 सेनानियों के कृतित्व को भी दर्शाया गया है।निबंध व रंगोली से बताया आजादी का महत्व प्रदर्शनी के पहले दिन देश की आजादी में छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान व आजादी का अमृत महोत्सव विषयक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय प्रतिभागियों ने भारी संख्या में हिस्सेदारी ली। दोनों प्रतियोगिताओं में 79 प्रतिभागियों की हिस्सेदारी रही।रैली से दिया जागरूकता का संदेश
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक व अन्य गणमान्य अतिथियों ने आजादी का अमृत महोत्सव विषयक जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली में स्थानीय स्कूलों के विद्यार्थियों व एनएसएस वॉलेंटियर्स ने हिस्सा लिया। क्षेत्र के लोगों को देशभक्ति से ओत-प्रोत नारों के माध्यम से आजादी का अमृत महोत्सव का संदेश दिया।
छत्तीसगढ़ी गीत में दिखी आजादी की गाथा
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से पंजीकृत लोक कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत के माध्यम से देश की आजादी में योगदान देने वाले शहीदों की गाथा का वर्णन किया।छत्तीसगढ़ी व्यंजन एवं पोषाहार का लगाया स्टॉल
चित्र प्रदर्शनी स्थल पर जिला महिला एवं बाल विकास विभाग व स्थानीय सीडीपीओ रेखा दुआ के सहयोग से छत्तीसगढ़ी व्यंजन का स्टॉल लगाया गया। जिसमें आंगनवाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं ने स्थानीय खान-पान व व्यंजनों के माध्यम से सुपोषण के बारे में जानकारी दी।आज पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन, देशज खेलकूद स्पर्धा
आजादी का अमृत महोत्सव चित्र प्रदर्शनी में आज यानि रविवार को आजादी का आंदोलन विषयक पेंटिंग स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्थानीय जनमानस सहभागिता कर सकेंगे। इसके अलावा पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन होगा। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे। वहीं फिट इंडिया मूवमेंट के तहत देशज खेलकूद स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा।