ApnaCg@ग्राम करहीकछार से कार मे इमरती लकड़ी तस्करी करते हुए कार सहित आरोपी को वन विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार
1 लाख कीमत की इमारती लकड़ी व कार को जब्ती कर की गई कार्यवाही
कोटा@अपना छत्तीसगढ़ – वन परीक्षेत्र बेलगहना के अंतर्गत जंगलो मे वन विभाग के द्वारा रात्रि मे गस्ती नही करने की वजह से जंगलों से इमारती लकड़ी की तस्करी की जा रही है बेलगहना वन परिक्षेत्र मे लकड़ी तस्कर हुए सक्रिय इसको वन विभाग की नाकामी माने या मिलीभगत जहा तक जानकारी मिली है की कुछ पुराने वन रक्षक की हाथ बताया जा रहा है वही वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते रात्रि को टीम चारों तरफ से नाकेबंदी कर लकड़ी तस्करी कर रहे दो युवकों के द्वारा कार मे अवैध रूप 30 नग सागौन की लकड़ी तस्करी कर ले जा रहे थे गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया तो ग्राम करहीकछार से कार मे भरकर पेंड्रा की ओर ले जा रहे थे मौके पर लकड़ी से भरा कार और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया और एक आरोपी चकमा देकर भाग गया वन विभाग की टीम के द्वारा कोंचरा के पास कार को जाते हुए देखा तो उसका पीछा कर आरोपियों को लकड़ी व कार समेत जप्त कर लिया गया एवं पीओआर काटकर कार्यवाही किया गया जिसमें आरोपी सुरेश सिंदराम उम्र 24 वर्ष निवासी अमरपुर पेंड्रा दूसरा चंदन सिंह मरावी उम्र 32 वर्ष इन दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 1927 एवं 33/1, 51 के तहत कार्यवाही कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा