ApnaCg @जिले में बढ़ रहा सर्दी का कहर ठंड के बीच लोग ले रहे अलाव का सहारा
मुंगेली – जिले में सर्दी का कहर बढ़ता ही जा रहा है। लोगों को जाड़े ने जकड़ कर रखा है। लोग घरों के परिसर में ही अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाने की जुगत कर रहे हैं। वहीं कोहरा तो कोढ़ में खाज का काम कर रहा है। जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड से आमजन-जीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है। शहर मेें गलन व ठिठुरन भरी ठंड के कारण लोगों ने अलाव का सहारा ही बेहतर समझा। हल्की सी धूप तो खिली, लेकिन दिन में भी तापमान मात्र अधिक नहीं रहा। धूप का कोई प्रभाव महसूस नहीं हुआ। जिससे लोग अलाव से दूर जाने की हिम्मत नहीं कर पाए।
शहर में सर्दी का असर बाजार पर देखा गया। ग्राहकों की कमी को देखते हुए दुकानदारों की रुचि भी अलाव तापने में ही ज्यादा रही। दिन ढलते ही फिर से सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। इस अवसर पर बलराम देवांगन, पल्ला देवांगन, नानू देवांगन, विकास देवांगन, ओमकार देवांगन, गोलू देवांगन, राज देवांगन, देवेश देवांगन, अभिषेक देवांगन, देवेंद्र देवांगन, भुरू देवांगन, कोमल देवांगन मौजूद थे।