ApnaCg @मुंगेली से लगातार 38 वर्ष से प्रकाशित होली पत्रिका मामा भांचा टाइम्स का विमोचन पूर्व मंत्री एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल व बिलासपुर सांसद अरुण साव ने किया।
मुंगेली@अपनक छत्तीसगढ़- मुंगेली से लगातार 38 वर्ष से प्रकाशित होली पत्रिका मामा भांचा टाइम्स का विमोचन पूर्व मंत्री एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल व बिलासपुर सांसद अरुण साव ने किया। श्री अग्रवाल ने होली के अवसर पर नगर व क्षेत्र वासियों को बधाई दी।
रायपुर शंकर नगर स्थित बंगले में आयोजित विमोचन समारोह में विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने मामा भांचा टाइम्स के लगातार 38 वर्ष से प्रकाशन पर खुशी जताई व प्रधान संपादक प्रेम आर्य को बधाई दी।
उन्होंने बताया कि वे पिछले कई अंको से इस पत्रिका का विमोचन कर रहे हैं,यह मनोरंजक व ज्ञान वर्धक पत्रिका है समसामयिक विषयों पर चुटीले व्यंग्य व प्रश्न मंच आदि काफी मनोरंजक होते हैं।सांसद अरुण साव ने कहा कि किसी भी पत्रिका का लगातार 38 वर्षो से प्रकाशन बड़ी बात है। इसमें प्रकाशित नागरिकों, नेताओं व व्यापारियों के टाइटल हास्य व्यंग्य पूर्ण व मनोरंजक होते हैं। प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सोनी ने पत्रिका के लगातार प्रकाशन पर पूरी टीम को बधाई दी। प्रधान संपादक प्रेम आर्य ने उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मुंगेली प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री अनिल सोनी,मामा भांचा टाइम्स के प्रधान संपादक प्रेम आर्य,डॉ सुरेश केशरवानी,विवेक केशरवानी,सुनील पाठक,जयप्रकाश उपाध्याय, मिट्ठूलाल यादव,नंदकुमारसिंह, डॉ अजीज रफीक,केके भट्ट,जगदीश देवांगन,अशोक यादव,राकेश वैष्णव,शेखर आदि उपस्थित रहे।