ApnaCg @पांचो राज महासमिति की बैठक संपन्न समाज के आदर्शों का किया गया सम्मान
मुंगेली @अपना छत्तीसगढ़ – पांचो राज महासमिति के तत्वावधान में यादव समाज भवन पेंडाराकापा में आयोजित बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में समाज का रोशन करने वाले व्यक्तियों में से *संजय यादव जी सहित प्रमुख यादव लोगों का देशहा यादव समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया कि किसी भी राज के लोग कुंड़ा परंपरा का अपनी सुविधानुसार पालन करने या नहीं करने के लिए स्वतंत्र हैं और किसी भी राज में कोई भी व्यक्ति किसी को कुंड़ा लेने अथवा नहीं लेने पर दंडित नहीं करेंगे।नवागढ राज समिति का चुनाव आगामी एक मई रविवार को यादव भवन पेंडाराकापा में करवाने का निर्णय लिया गया।
आज की बैठक में पांचो राज अध्यक्ष धनीराम यादव खैरवार खुर्द ,उपाध्यक्ष धनीराम यादव मुंगेली, संजय यादव मुंगेली मनोहर यादव, मनहरण यादव,फागूराम यादव रुपचंद यादव, कुंभलाल यादव, राजकुमार यादव जुनवानी, राजकुमार यादव रामगढ़, मोतीराम यादव लोरमी, मिल्लू राम यादव लोरमी, डां अंकालू यादव रबेली,महेंद्र यादव रामगढ़, यदुवंशी सेना प्रमुख संजू यादव, सूरज यादव, चन्द्र कुमार यादव गणेश यादव मुंगेली, जलेश यादव, पुहुप यादव, शत्रुघ्न यादव, सूरज यादव मुंगेली, विक्रांत यादव, मोहित यादव, नारायण यादव, कूंजराम यादव,डा़ अजीत यादव, परसराम, अदालत यादव, भानू यादव, डा.मोतीरामयादव, डा. गोकुल यादव, रामकुमार यादव माड़ाडबरी, बालाराम यादव, विरेन्द्र यादव, फूलचंद यादव केदार यादव, रामप्रसाद यादव, कृष्णा यादव, फिरंता यादव, जगदीश यादव, होली राम यादव, शिखर यादव, विजय यादव, परदेशी यादव, दुखीराम यादव, डा.बोधीराम यादव, महेश यादव, भरतलाल यादव, पप्पूयादव, तुलाराम यादव,रामभरोस यादव, रामरतन यादव दशरंगपुर, रामरतन यादव मोहडंडा, नेतराम यादव, अशोक यादव मुंगेली, मुन्ना यादव, शत्रोहन यादव टेकराम यादव, संदीप यादव, प्रताप यादव प्रकाश यादव, संजय यादव, कलम यादव ,सुरेन्द्र यादव, भागवत यादव, अनुज यादव घनश्याम यादव रामजी यादव सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।