ApnaCg @खबर का हु असर-खड़ी ट्रक में आग लगाने वाले दो आरोपी को कोटा पुलिस ने चंद
घंटो में किया गिरफ्तार।
बिलासपुर@अपना छत्तीसगढ़ – apnachhattisgarh.com में लगे खबर का हु असर कोटा नाका चौक के पास कार चालक ने विवाद
करते हुए ट्रक में पेट्रोल डालकर लगा दी आग सीसीटीवी
कैमरे में कैद हुई घटना दो आरोपी गिरफ्तार, रंजिश वश
कार चालक ने खड़ी ट्रक में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी,
जिससे ट्रक धू धू कर जलने लगा, आगजनी की घटना
सामने आते ही अफरा तफरी मच गई और आनन फानन में
आग बुझाने प्रयास किये गए। इस आगजनी की पूरी घटना
सामने लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें देखा जा
सकता है कि किस तरह कार चालक मौके में पहुंचे और ट्रक
चालक को धमका कर भगा रहे है, जिसके बाद ट्रक को
आग के हवाले कर रहे है।