ApnaCg@गांव में घुसा तेंदुआ ग्रामीणों में दहशत का माहौल
जितेंद्र पाठक/लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ – क्षेत्र के समीपस्थ ग्राम तेली खाम्ही में तेंदुआ दिखने के बाद दहशत का माहौल बन गया। इसकी सूचना प्रशासन को मिली और पदचिन्ह के आधार पर तेंदुए की खोज की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक तेंदुए के संबंध में कोई अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं हो पायी ।
गौरतलब है कि लोरमी नगर क्षेत्र के 9 किलोमीटर दूर ग्राम तेली खाम्ही मैं ग्रामीणों द्वारा तेंदुआ देखा गया। सूचना मिलते ही अचानकमार टाइगर रिजर्व टीम के द्वारा जांच की जा रही है।
प्रशासन ने तत्काल ग्रामीणों को अलर्ट करते हुए अपील की कि बिना काम के कोई भी घर से बाहर ना निकलें। इधर तेंदुए की खबर मिलते ही आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बन गया है।
प्रशासन के द्वारा पदचाप के आधार पर तेंदुए की खोज की जा रही है। गौरतलब है कि आसपास घनी बस्ती वाले कई गांव हैं।