ApnaCg@सारंगढ पत्रकारों के हित एवं सुरक्षा मे सदैव खड़े रहने वाले अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न….सारंगढ़ जिला से 10 पदाधिकारियों को दी गयी विशेष जिम्मेदारी…
रूपचंद राय/रायगढ़@अपना छत्तीसगढ़ – अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के संगठन का विस्तार किया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कलावाड़िया के आदेशानुसार प्रदेश अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने एबीपीएसएस(अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति) के नवनिर्मित सारंगढ़ – बिलाईगढ़ जिला में जुझारू एवं पत्रकारिता मे समर्पित पत्रकार साथियों को सम्मिलित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने अपने सम्बोधन मे कहा की मुझे पूर्ण आशा एवं विश्वास है कि एबीपीएसएस की सारंगढ़ – बिलाईगढ़ इकाई में शामिल हो रहे सभी साथी जिले भर के प्रत्येक प्रखंडों में विषम परिस्थितियों में भी पत्रकारिता के दायित्व का निर्वहन कर रहे सभी पत्रकार साथियों तथा संगठन के हित में समस्त वरीय अधिकारियों द्वारा निर्देशित होकर अनुशासन में रहकर निष्ठापूर्वक प्रत्येक कार्य करेंगे। आशा है कि इससे संगठन को आप सभी साथियों से एक नयी शक्ति और ऊर्जा मिलेगी।
इन 10 पत्रकारों को मिला संगठन मे महत्वपूर्ण दाईत्व –
नरेश चौहान – जिला अध्यक्ष (सम्पादक – माटी के संदेश)
उपाध्यक्ष – कृष्णा महिलाने( तीखी मिर्ची)
उपाध्यक्ष – प्रकाश जांगड़े (स्वतंत्र समाचार)
सचिव – संतोष चौहान (सारंगसार)
महासचिव – जगन्नाथ बैरागी (दैनिक छतीसगढ़ एक्सप्रेस, रायगढ़ टाईम्स)
कोषाध्यक्ष – रजनी जोलहे( BNA 24)
गौतम जाटवर – संगठन सचिव
अवध बरेठ – सहसचिव(rm रमझाँझर)
चंद्रकांत साहु सहसचिव ( 36किला)
देव साहु – सदस्य के पद पर निर्विरोध चुने गये।