ApnaCg @जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्र कुमार 05 अप्रैल को राजीव गांधी जलाशय में नौकाविहार का शुभारंभ करेंगे
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – प्रदेश के लोक स्वास्थ यांत्रिकी, ग्रामोद्योग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री गुरु रूद्र कुमार 05 अप्रैल को दोपहर 3 बजे जिले के विकासखंड लोरमी के ग्राम खुड़िया स्थित राजीव गांधी जलाशय (खुड़िया बांध) में नौकविहार का शुभारंभ करेंगे। उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी जलाशय में नौका विहार के हेतु लोगो की सुविधा के लिए रैम्प, सीढ़ी, जेटी, पगौडा आदि का निर्माण किया गया है।