ApnaCg @मुंगेली विधान सभा क्षेत्र के विधायक एवं जिला स्तरीय युवा महोत्सव के मुख्य अतिथि श्री मोहले ने किया फाईनल कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ
मुंगेली –जिला मुख्यालय के बी.आर.साव.शा.बहु.उ.मा. शाला के विशाल खेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विभिन्न खेले प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। मुंगेली विधान सभा क्षेत्र के विधायक पुन्नू लाल मोहले ने विकास खण्ड मुंगेली और विकास खण्ड पथरिया के युवा खिलाड़ियों के बीच खेले जाने वाले फाईनल कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
उन्होने टाॅस्क उछालकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होने प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ खेलने की भी समझाईश दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर, कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक डी.आर आंचला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास, जिला पंचायत सदस्य श्रीमति शीलू साहू, जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पाण्डेय, सहित प्रतिभागी खिलाड़ी, शिक्षक-शिक्षिकाएं और नगरवासी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।