ApnaCg@नवपदस्थ कलेक्टर ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में प्रतियोगी परीक्षा एवं सैन्य बल की भर्ती हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को सफल होने के लिए दिया मार्गदर्शन
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ न्यूज- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिले के युवाओं को बेहतर भविष्य निर्माण के लिए प्रतियोगी परीक्षा एवं सैन्य बल भर्ती परीक्षा की तैयारी हेतु जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसका निरीक्षण करने जिले के नवपदस्थ कलेक्टर राहुल देव जिला मुख्यालय स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा एवं सैन्य बल की भर्ती हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं से चर्चा कर प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली और युवाओं को भर्ती परीक्षाओं में सफल होने के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है, मेहनत शुरुआत से ही करें। उन्होंने युवाओं को बेहतर तैयारी कर प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने हेतु प्रोत्साहित किया साथ ही प्रशिक्षकगण को युवाओं के बेहतर प्रशिक्षण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और प्रशिक्षणगण तथा बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।