ApnaCg@नवनियुक्त मंडी अध्यक्ष ने ली पहली बैठक। किसानों और व्यापारियों की सुविधाओं के लिए बनाई कार्ययोजना…मंडी परिसर का किया निरीक्षण…
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ न्यूज़ – नवनियुक्त आर्दश कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय ने प्रथम बैठक आहुत किया जिसमें मंडी उपाध्यक्ष श्रीमती कमलेश्वरी बंजारा , एवं सदस्य घना राम साहू, भरत कश्यप, केशव अंचल, सूरज मंगलानी, सहित अधिकारी उपस्थित रहे । बैठक के दौरान मंडी परिसर में किसानो और व्यापारियों के हितो पर चर्चा की गई साथ ही मंडी परिसर में किसानों के पेयजल व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक चीजो को लेकर चर्चा की गई, बैठक उपरांत मंडी अध्यक्ष सहित सदस्यो ने मंडी परिसर का निरिक्षण भी किया , इस दौरान मंडी अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय ने आर्दश कृषि उपज मंडी परिसर को मुख्य मंत्री भूपेश बधेल एवं कृषि मंत्री रविन्द्र चैबे की परिकल्पा अनुरूप विकसित करने हेतु आशवस्त किया ।