ApnaCg @छ.ग चेंबर ऑफ कॉमर्स मुंगेली द्वारा नगर पालिका परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी का पड़ाव चौक स्थित हॉटल पुनीत में फूल माला बुके देकर सम्मान किया गया।
मुंगेली – छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स मुंगेली द्वारा नगर पालिका परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी का पड़ाव चौक स्थित हॉटल पुनीत में फूल माला बुके देकर सम्मान किया गया एवं नगर पालिका अध्यक्ष से चेंबर भवन के लिए भूमि की मांग की गई।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स मुंगेली अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष द्वय प्रेम आर्य,तुलजा लेडवानी, प्रदेश मंत्री द्वय प्रवीण वैष्णव,रितेष वाधवा, जिला उपाध्यक्ष द्वय सोम वर्मा,अनूप जैन,सचिव विजय रूपवानी,रोहित शुक्ला,देव गोस्वामी,नरेंद्र कोटड़िया,जगदीश देवांगन संजय यादव मनोज सोनकर प्रभात गुप्ता विजेंद्र नामदेव अभिषेक जैन पवन जी छाबड़ा नवरत्न जैन पंकज जोशी जगदीश देवांगन सुदामा देवांगन मिराज खान अनीश मशीह राहुल रूपवानी सतीश तंबोली रितेश अग्रवाल समीम खान भोला केसरवानी सौरभ केसरवानी विनोद नागदेव एवम मुंगेली के अन्य व्यापारी गण उपस्थित रहे ।