ApnaCg @विश्व हिंदू महासभा सेवा दल के नवनिर्वाचित प्रदेश प्रभारी अमरकांत तिवारी ने राष्ट्रीय सचिव से मुलाकात किया।
बिलासपुर@अपना छत्तीसगढ़ – नवनिर्वाचित प्रदेश प्रभारी विश्व हिंदू महासभा सेवादल के अमरकांत तिवारी उर्फ कटारी बाबा ने आज चकरभाठा स्थित जीवन विहार कॉलोनी में राष्ट्रीय सचिव पंडित श्रवण दुबे से विशेष रूप से मुलाकात किए तथा छत्तीसगढ़ में आने वाले समय में जितने भी कार्यक्रम है उनकी योजना का कार्यक्रम निर्धारित किए तथा सभी पदाधिकारियों की सूची तैयार कर राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास दुबे से विस्तृत रूप से चर्चा कर आगामी 11 सूत्री कार्यक्रम तथा पदाधिकारियों की सम्मान एवं अभी आने वाले तिथि में गौशाला,गुरुकुल, सामाजिक न्याय,स्वास्थ्य, शिक्षा,स्किल डेवलपमेंट, ग्लोबल वार्मिंग, सामूहिक विवाह, रोजगार प्रशिक्षण, अल्प बचत सरकारी योजनाओं का लाभ, असामाजिक तत्व पर विरोध, असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी इस पर विशेष रुप से गोष्टी करते हुए चर्चा किए तथा अभी कुछ दिवस पूर्व ही जो चकरभाठा बस्ती स्थित शांतिकुंज के शिव मंदिर में गौशाला एवं गुरुकुल की स्थापना करने की घोषणा हुई उसकी रूपरेखा तैयार कर आकलन भी किए तथा 1 महीने उपरांत कार्यप्रणाली की योजना तैयार करने की भी विस्तृत रूप से चर्चा किए। नवनिर्वाचित प्रदेश प्रभारी विश्व हिंदू महासभा सेवादल के अमरकांत तिवारी उर्फ कटारी बाबा ने चर्चा में विशेष रूप से इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि हमें छत्तीसगढ़ में अभी कई प्रकार की योजना जो बनाए हैं उसमें विस्तृत रूप से कार्य करना है और अभी वर्तमान समय में गौशाला एवं गुरुकुल की बातों का योजनाओं का प्रचार प्रसार करना अत्यंत आवश्यक है और गौसेवा के ऊपर विशेष रूप से टिप्पणी करते हुए कहा कि हमारा भारत वर्ष संस्कारों का देश है जिसमें गौ माता की एक उत्तम स्थान है जिसमें सभी देव समाहित होते हैं और जिनकी पूजा अर्चना भी किया जाता है और उनसे जो प्रदत गोबर,गौमूत्र मिलती है उनसे कितने ही प्रकार के औषधि, खाद और कई प्रकार की उपयोगी सामानों का इस्तेमाल कर सकते हैं इस विषय में विशेष रूप से चर्चा करते हुए आगामी भविष्य में इस योजना को बड़ी महत्वकांक्षी योजना बनाकर शासन के सामने लाने की बात भी मुख्य रूप से कहीं चर्चा परिचर्चा के दौरान मुख्य रूप से नवनिर्वाचित छत्तीसगढ़ प्रभारी अमरकांत तिवारी उर्फ कटारी बाबा,पंडित श्रवण कुमार दुबे समुद्र शास्त्र विद राष्ट्रीय सचिव विश्व हिंदू महासभा सेवादल, कंचन देवी राष्ट्रीय सहसचिव,अरुण सिंह, विनोद पांडे,विजय ओझा, सुभाष तिवारी, रिंकू दुबे, लव कुमार ओझा, संतोष राय, संतोष ओझा, सुरेंद्र सिंह, कृष्ण बिहारी चौधरी, तेवर ओझा, परमात्मा गुप्ता, सतीश वाधवानी, रोहित पुनवानी,उत्तरा कौशिक, प्रफुल पांडे उर्फ फक्कड़ बाबा, शुभम पंडित वैभव पंडित प्रशिक्षु युवा प्रकोष्ठ,तथा अजय प्रकाश रात्रे सदस्य विश्व हिंदू महासभा सेवादल लीगल एंड सोशल ग्रुप मौजूद रहे।