ApnaCg@नवपदस्थ कलेक्टर ने एसपी के साथ ग्राम जरहागांव में प्राथमिक शाला, जनपद पंचायत कार्यालय, शासकीय उचित मूल्य की दुकान और ग्राम खुड़िया में राजीव गांधी जलाशय का किया निरीक्षण
विकासखण्ड मुख्यालय लोरमी में निर्माणाधीन कला केन्द्र और लाईब्रेरी को पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश
ग्राम देवरहट और खुड़िया में ग्रामीणों से चर्चा कर मूलभूत सुविधाओं की ली जानकारी
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ न्यूज – जिले के नवपदस्थ कलेक्टर राहुल देव ने पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के साथ आज मुंगेली विकासखंड के ग्राम जरहागांव में प्राथमिक शाला, जनपद पंचायत कार्यालय, शासकीय उचित मूल्य की दुकान, ग्राम देवरहट में स्कूल परिसर और लोरमी विकासखण्ड के ग्राम खुड़िया में राजीव गांधी जलाशय का निरीक्षण किया। उन्होंने जरहागांव के प्राथमिक शाला परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली और शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने शासकीय उचित मूल्य की दुकान में खाद्यान्न का भंडारण एवं राशनकार्डधारकों को निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न का वितरण आदि से संबंधित जानकारी ली और सभी आवश्यक पंजियों को संधारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद पंचायत कार्यालय जरहागांव का निरीक्षण किया और साफ-सफाई सहित कार्यालय को व्यवस्थित करने के निर्देश जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए। उन्होंने ग्राम खुड़िया में राजीव गांधी जलाशय का निरीक्षण किया और स्व सहायता समूह के लिए वर्किंग शेड निर्माण करने की बात कही। कलेक्टर श्री देव ने ग्राम देवरहट के स्कूल परिसर और ग्राम खुड़िया में ग्रामीणों से चर्चा कर मूलभूत सुविधाएं, राशन, पेंशन आदि की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने विकासखण्ड मुख्यालय लोरमी में निर्माणाधीन कला केन्द्र और लाईब्रेरी का भी निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत और श्रीमती नम्रता आंनद डोंगरे, लोरमी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती मेनका प्रधान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।