ApnaCg@सदभााव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ द्वारा चलाया जा रहा भेंट सम्मान अभियान अब संभाग और जिले से होता हुआ ब्लॉक स्तर तक जा पहुंचा है।
कोटा@अपना छत्तीसगढ़ – ब्लॉक स्तर पर भेंट सम्मान की पहली कड़ी में सोमवार को नवरात्रि के पहले दिन सदभाव पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने कोटेेश्वर महादेव की नगरी कोटा में विकासखंड के शीर्ष अधिकारियों से भेंट कर उनका सम्मान किया। गौरतलब है कि भेंट सम्मान अभियान के तहत सदभाव पत्रकार संघ पत्रकारों और प्रशासन के बीच आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने की मंशा रखते हुए यह अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत संभाग मुख्यालय बिलासपुर में विधायक,आईजी ,कलेक्टर ,एसपी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया जा चुका है। कोटा विकासखंड में सर्वप्रथम एसडीएम एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी सूरज कुमार साहू के कार्यालय में जाकर पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया। इसके बाद संगठन के सदस्य जनपद पंचायत कोटा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरिओम द्विवेदी के कार्यालय पहुंचे जहां सीईओ ने सभी सदस्यों का स्वागत किया ।उन्होंने पत्रकारों के साथ आपसी समन्वय बनाकर काम करने और सभी को साथ लेकर चलने की बात कही, इसके पश्चात सदभाव पत्रकार संघ के सभी पदाधिकारी कोटा थाना पहुंचे जहां थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा से उनके चेंबर में भेंट मुलाकात कर स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ देकर थानेदार का भी सम्मान किया गया। थानेदार दिनेश चंद्रा ने पत्रकारों से किसी भी समय कोई भी कार्य होने पर सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहने की मंशा जाहिर की। भेंट सम्मान अभियान के अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आरडी गुप्ता, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देव दत्त तिवारी, प्रदेश सचिव उमाकांत मिश्रा,संभाग अध्यक्ष विनय मिश्रा, संभागीय उपाध्यक्ष प्रकाशचंद्र अग्रवाल, संभागीय उपाध्यक्ष संजीव शुक्ला,संभागीय उपाध्यक्ष डब्बू ठाकुर, बिलासपुर जिला अध्यक्ष पंकज खंडेलवाल,जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह सोमवंशी, जिला सचिव ललित गोपाल,जिला सचिव आमिर खान,जिला सह सचिव अनीश गंधर्व, हीराजीराव सदाफले,कोटा ब्लॉक अध्यक्ष आनंद अग्रवाल कोटा ब्लॉक सचिव विकास तिवारी, कोटा प्रेस संघ सचिव रमेश भट्ट,रोहित साहू,सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।