ApnaCg @जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर के संचालकों ने रक्तदान कर वीर शहीदों को दी श्रद्धाजलि
बिलासपुर/तखतपुर – 14 जनवरी 2019 पुलवामा हमले पर हमारे 44 वीर शहीद जवानों की श्रद्धांजलि पर जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर के संचालको ने रक्तदान कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। फुलवाना हमले पर शहीद हुए हमारे वीर जवानों की श्रद्धांजलि पर, उमाशंकर गन्धर्व कासीराम साहू कृष्णा कुमार साहू रविशंकर गन्धर्व, रितिक, राहूल श्रीवास ,लोमश कुमार साहू, ललित कुमार साहू, टाकेश्वर प्रशाद साहू, संदीप साहू सहित अनेक युवाओं ने रक्तदान कर श्रद्धांजलि दिया। जरुतमन्द मरीजों को रक्त की उपलब्धता को आसान करने वाली जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ निरंतर 7वर्षों से निःस्वार्थ सेवा से जाना जा रहा है! दिन प्रतिदिन ब्लड की कमियों से जूझ रहे मरीजों को देखते हुए रक्तदान सेवा समिति के संस्थापक घनश्याम श्रीवास एवं संदीप यादव की अगुवाई में आज नगर के समर्पित ब्लड बैंक मुंगेली मेका हारा हॉस्पिटल रायपुर मे रक्तदान कर ब्लड जमा किया गया! आज देखा जाए तो कोरोना जैसे महामारी की इस संकट की घड़ी मे जहां आज लोग अपनी जरूरतों की पूर्ति, अपनी जान की चिंता मे लगे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर तखतपुर- बिलासपुर क्षेत्र के कुछ युवाओं ने सैकड़ों लोगों को रक्तदान कर नई जिंदगी देने में लगे हुए हैं आज के रक्तदाताओं में समिति के सक्रिय संचालक सभी संचालक गण मनोज कश्यप, आकाश यादव, ओंकार साहू, राहुल श्रीवास, कैलाश धुरी, गोपाल कश्यप, मुकेश श्रीवास, दुष्यंत साहू, शिवदास मानिकपुरी, दुर्गेश साहू, अजय श्रीवास, कुशाल सोनकर, रमेश साहू, पप्पू साहू, वेद प्रकाश साहू, मनोज जायसवाल, जागेश्वर साहू, आदि ! अपने इस रक्तदान का फ़र्ज़ निभाते हुए कोरोना काल मे भी सैकड़ो मरीजों की सेवा, निस्वार्थ भाव से कर रहे हैं।संस्थापक घनश्याम श्रीवास और संदीप यादव ने कहा कि क्षेत्रवासियों के संचालकों व सभी रक्तदाताओं को समिति की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद! भगवान श्री राम की कृपा आप सब पर बना रहे आप लोग ऐसे ही रक्तदान कर समाज सेवा करते रहे
साथ ही सभी युवाओं को कहा कि आप भी रक्तदान महाअभियान जरूरतमंद मरीजों की सेवा के लिए आगे जरूर आये।
जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ निस्वार्थ सेवा हेतु सदैव तत्पर..