ApnaCg@अमिगोज़ राउंड टेबल संस्था बिलासपुर के द्वारा महिला समूह को पापड़ बनाने की मशीन दान की गई ।
कोटा @अपना छत्तीसगढ़ न्यूज- ब्लॉक के आदिवासी बाहुल्य गांव शिवतराई के महिला समूह को अमिगोज़ राउंड टेबल संस्था द्वारा पापड़ बनाने की मशीन दान की गई । संस्था द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए शिवतराई गांव के महिला समूह की आदिवासी महिलाओं को आजीविका सुदृण करने के लिए पापड़ बनाने की मशीन प्रदान की गई है। आदिवासी महिलाएं पापड़ बनाकर आसपास के बाजार में विक्रय करेंगी और साथ ही साथ बिलासपुर स्थित सी-मार्ट में भी विक्रय करेंगी। इसके लिए विशेष प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया जिसमें पापड़ कैसे बनाना है और विक्रय के गुर सिखाये गए। आदिवासी महिलाएं के लिए इन सब प्रयासों में श्रीमती रुचिका कौर जी ने अहम भूमिका निभाई है। साथ ही संस्था के अध्यक्ष शनि छावड़ा जी ने और भी आगे इसी प्रकार से सहायता प्रदान करने का आश्वाशन दिया है और कहा कि संस्था द्वारा ऐसे महिलाओं की सहायता करने से निश्चित ही ग्रामीण आर्थिक सशक्तिकरण की संभावनाओं को बल मिलेगा। संस्था के सचिव गगनदीप सिंह जी ने महिला समूह द्वारा निर्मित पापड़ बाजार में विक्रय करने में सहायता देंने की बात कही एवं कोशाध्यक्ष आकाश गोवन्दानी ने कहा कि आने वाले समय मे जो भी मदद हो संस्था द्वारा ग्रामीण महिलाओं को देंने का हर संभव प्रयास रहेगा। अमिगोज़ राउंड टेबल संस्था के साथ महिलाओं के लिए पापड़ मशीन के लिए समन्वय स्थापित करने में सामाजिक कार्यकर्ता अनिल बामने ने अहम भूमिका अदा की है। पापड़ मैन्युफैक्चरिंग इकाई उद्धघाटन में ग्रामपंचायत शिवतराई की सरपंच श्रीमती गंगा मरावी, राउंड टेबल संस्था के सदस्य प्रिंस सचदेवा राहुल उवरानी गरिमा मंच से प्रकाशमणि मानिकपुरी, मलेश मरकाम, क्रांति मरावी, उपस्थित रहे।