ApnaCg @सोशल मीडिया फेसबुक में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पर यादव समाज के लोगो ने कार्यवाही की मांग की
मुंगेली(अपना छत्तीसगढ़) – भगवान के ऊपर सोशल मीडिया फेसबुक में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पर कार्यवाही की मांग करते हुए यादव समाज ने पुलिस अधिक्षक से गुहार लगाई है, मामला राम कुमार साहू (सरपंच, ग्राम पंचातय चंदली जनपद पंचायत लोरमी) पिता शत्रुहन साहू, निवासी ग्राम चंदली पोस्ट चंदली तह. लालपुर. जिला मुंगेली (छ.ग.) का निवासी है जो कि सोशल मीडिया फेसबुक पर यदुवंशी समीर रावत के फेसबुक पोस्ट पर कमेंट में यादव समाज के ईष्टदेव श्रीकृष्ण के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी किया है । जिसको लेकर यादव समाज को ठेस बहुत अधिक ठेस पहुंचा है तथा सर्वयादव समाज इस टिप्पणी पर आक्रोशित है। यथाशीघ्र कार्यवाही नहीं होने पर यादव समाज सड़क में उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होगा।