ApnaCg@थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के नवागांव घुठेरा का आरोपियों की गिरफ्तारी कर आतंक खत्म किया।
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के निर्देश एवं अनुविभागीय अधिकारी मुंगेली के मार्ग दर्शन से थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के अपराध क्र. 250/22 धारा 294, 506,323,326,24 भादवि के आरोपीगण संतोष रात्रे पिता रघुनंदन रात्रे 02. सुरेश राय पिता रघुनंदन राय 03. अश्वनी राय पिता खेमदास 04. श्रीमती फुलमनी पति संतोष रात्रे सभी साकिनान नवागांव घुठेरा को घटना दिनांक 25.04.22 के शाम 04 बजे गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर आहिता श्रीमती मिथलेश्वरी उर्फ मिथलेश को मारपीट कर चोट पहुचाया था जिससे उक्त महिला की 04 माह का पेट में पल रहे बच्चा गर्भपात हो गया जिसमें डाक्टर साहब द्वारा आहिता के आई चोटो की प्रकृति रिपोर्ट ली गई जिसमें डाक्टर द्वारा गर्भपात होना गंभीर किस्म का होना लेख किये है मामले के उक्त आरोपियों को 27 मई को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है जिसमें उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी में केसर पराग थाना प्रभारी सिटी कोत. मुंगेली प्र.आर. 17 प्रकाश शुक्ला प्र.आर. 177 मुकेश कुर्रे प्र.आर. 223 वीरभद्र सिंह सै. 109
भोप सिंह का सराहनीय भूमिका रहा ।