ApnaCg@धरमपुरा हाई स्कूल के प्राचार्य और बाबू ने छात्र-छात्राओं से की अवैध वसूली युवा कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – जिले के धरमपुरा हाईस्कूल के प्रिंसिपल एवं बाबू पर एवं अन्य कर्मचारियों पर ओपन स्कूल के 10 वी एवं 12 वी के छात्रों से अवैध उगाही करने का आरोप लगा है।युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्य कर्ताओ ने इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है।जिला युवा कांग्रेस के महासचिव अजय साहू एवं अन्य पदाधिकारियो के द्वारा कलेक्टर राहुल देव से की गई शिकायत में कहा गया है कि मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम धरमपुरा हाई स्कूल में पदस्थ प्राचार्य एन पी खरे,एवं बाबू मनोज जोशी एवं सफाई कर्मचारी कुंजराम पात्रे के द्वारा ओपन परीक्षा 10 वी एवं 12 वी के छात्र छात्राओं से माइग्रेशन सर्टिफिकेट एवं अंकुसची देने के एवज में प्रत्येक छात्र से 220 रुपये उगाही किया जा रहा हैऔर उसकी कोई भी रसीद नही दिया जा रहा है ।जबकि राज्य शासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस तरह से कोई भी शुल्क लेने आदेश या निर्देश नही जारी किया गया है ।शिकायत कर्ताओ ने कलेक्टर से मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।इधर मांग पूरी नही होने पर उग्र प्रदर्शन की बात कही गई है।शिकायतकर्ताओ का यह भी कहना है कि कलेक्टर के द्वारा मामले की उचित जांचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। ज्ञापन सौपने अजय साहू महासचिव जिला युवा कांग्रेस मुंगेली,राहुल यादव,भारत रत्न मंडाले,काशी यादव,किरण साहू,जलेश्वर साहू,सहित अधिक संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।