ApnaCg@कही शब्द तो कही चित्र दोनो में उठता सवालिया निशान।
रायपुर@अपना छत्तीसगढ़ – बदलता मौसम बदलती फिजा का असर रूक रूक कर राजनितिक गलियारो में भी नजर आने लगी है। कुछ समय पूर्व जोगी कांग्रेस के कद्दावर नेता द्वारा पार्टी छोडना तो कही कांग्रेस के कद्दावर नेता द्वारा कमल के छाप में बधाई देना दोनो ही मामले किस बात को इंगित करते है ये तो आने वाला समय बतायेगा।
विधानसभा अध्यक्ष डा.चरण दास महंत द्वारा बधाई संदेश दिया गया जिसमें कांग्रेस के लोगो की जगह जगह कमल का निशान का डलना, डा. महंत द्वारा भूल वश हुई चूक या ? , राजनितिक गलियारो में बडी चर्चा का विषय तो नही बनने वाला , ये एक बडा सवाल है, बहरहाल आप पार्टी की धमक ने भी राजनितिक गलियारो में भूचाल लाना प्रारंभ कर दिया ।