ApnaCg @मेला स्थल जाने के लिए मार्ग की व्यवस्था हो दुरूस्त, फौव्वारा चैक से लेकर महामाया मंदिर तक जाने में होती है काफी परेशानी, मेले के दौरान तेज रफतार वाहन चलाये जाने पर लगाये अंकुश
जितेंद्र पाठक @लोरमी – लोरमी नगर में वैसे तो मुख्य मार्ग काफी चैड़े व सुगम है लेकिन वही नगर के फौव्वारा चैक से लेकर माहामाया मंदिर जाने के लिए लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता सड़क कम चैड़ाई व मार्ग पर अव्यवस्थित वाहन खड़ी करने से लोगो को परेशानियों का सामना करना है। वही आपको बता दे लोरमी नगर में 1 मार्च से तेरह दिवसीय मेला का शुभारंभ होना है वैसे तो मेले जाने के लिए एक नया मार्ग खोला गया है लेकिन काफी लोग फौव्वारा चैक से राजाबाड़ा, माहामाया मार्ग से होते हुए मेले का आनंद लेने जाते है। आपको बता दे कि फौव्वारा चैक से लेकर माहामाया मार्ग काफी बाधित मार्ग है आये दिन इस मार्ग में जाम लगने की स्थिति बनी हुयी होती है ऐसे में मेले के समय मार्ग अवरूद्ध रहा तो लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता इस मार्ग से दोनो से चार पहिया वाहन आ जाये तो वाहन चालाको को आगे पीछे कर रास्ता बनाना मजबुरी हो जाता है और ऐसे में आसपास जाम भी लग जाता है ऐसे में मेले के आयोजन को देखते हुए फौव्वारा चैक से लेकर माॅ माहामाया मंदिर तक रास्ते की आवाजाही की रूपरेखा तैयार किया जाना जिससे मेले में आने व जाने वाले को लोगो को आसानी से आ जा सके और वे मेले का आनंद समय पर अच्छे से उठा सके।
तेज रफतार वाहन चलाने पर हो प्रतिबंद्धित –
आजकल युवा वर्ग अपने मौज मस्ती के लिए तेज रफतार फर्राटे भरते मोटर सायकल में नजर आते है मेले के दौरान काफी भीड़ भाड़ माहोल रहता है ऐसे में तेज रफतार और तीन सवारी गाड़ी चलाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किया जाये ताकि भीड़भाड़ में कोई तेज रफतार वाहन न चला सके जिससे कोई अनहोनी होने से भी बचाया जा सकता है। वही मेले के अंदर काफी लोग तेज रफतार वाहन चलाते हुए घुमते नजर आते है मेले के अंदर वाहन ले जाने के लिए प्रतिबंध किया जाना भी आवश्यक है।