ApnaCg@लिटिया-ग्राम-पंचायत के सरपंच-सचिव पर लाखों रुपए के गबन-भ्रष्टाचार का आरोप जिला-कलेक्टर के जनदर्शन में हुई थी….शिकायत।
जिला-कलेक्टर के निर्देश के बाद जांच टीम पहुची लिटिया/ग्राम/पंचायत…उपसरपंच-पंच सहित ग्रामीणों ने जनदर्शन में की थी शिकायत..जांच हुई शुरू।
सरपंच/पति के हस्तक्षेप से उपसरपंच-पंच सहित ग्रामीणों में आक्रोश…शिकायत करने पर गाली-गलौज-दुर्व्यवहार-छेड़खानी के झूठे मामले में फसाने की देता है…धमकी।
जितनी-शिकायत कर लो कोई भी विभागीय/कार्यवाही नही होगी..जिले के दिग्गज बीजेपी-कांग्रेस-नेताओ का देता है…हवाला सरपंच-पति।
ग्राम-पंचायत-भवन के बाहर पुराने राशन/कार्ड सहित दस्तावेज जले हुए मिले…जांच टीम ने अपनी जांच में शामिल किया।
करगीरोड-कोटा@अपना छत्तीसगढ़ न्यूज़ – कोटा-जनपद पंचायत के अंर्तगत आने वाले लिटिया-ग्राम पंचायत की सरपंच-सचिव पर 15-लाख से ऊपर का गबन-भ्रष्टाचार की शिकायत पंचायत के उपसरपंच-पंच सहित ग्रामीणों के द्वारा 28-जून-2022 को जिला-कलेक्टर के जनदर्शन में किया गया था..उपसरपंच-ग्राम पंचायत लिटिया के द्वारा अपने शिकायत में स्वच्छ-भारत-मिशन के तहत बनाए गए शौचालय में हितग्राहियों को मिलने वाले अंशदान की राशि 9.96000/₹ मूलभूत योजना 2021-22 के तहत बिना ग्राम पंचायत प्रस्ताव के 4.1624/₹ सामुदायिक भवन की मरम्मत पर 95.000/₹ गली-मरम्मत 2.13000/₹ जिला-विकास-निधि के तहत मोहंदी में सीसी-रोड़ निर्माण 180.000/₹ 15-वित्त-मद से विकास कार्यो हेतु लाखो रुपए की विभिन्न किश्तों को पंचायत के सरपंच-व-सचिव द्वारा बिना कार्य के फर्जी बिल प्रस्तुत कर गबन के आरोप सहित पीएफएमएस-मद से 2.20.000/₹ हैंडपंप मरम्मत प्राथमिक-शाला-मोहंदी मरम्मत के कार्य मे भी गबन के आरोप ग्राम-पंचायत के उपसरपंच-पंच सहित ग्रामीणों ने 10-बिंदुओं पर लिखित शिकायत के रूप में कई गई थी।
जिले से तीन-सदस्यीय-जांच टीम पहुची लिटिया ग्राम पंचायत मचा हड़कंप:—
पंचायत सरपंच-सचिव पर लाखो-रुपए के गबन व भ्रष्टाचार की जिला-कलेक्टर के जनदर्शन में शिकायत के बाद जिला-कलेक्टर के आदेश के बाद 15-जुलाई को तीन-सदस्यीय जांच टीम लिटिया-ग्राम-पंचायत जांच में पहुँची..जांच टीम की ग्राम पंचायत की सरपंच उपसरपंच-पंच सचिव सहित ग्रामीणों की उपस्थिति में जिले से पहुची जांच टीम ने संबंधित दस्तावेज-अभिलेख का किया परीक्षण-शुरू किया गया..जांच टीम के समक्ष सरपंच की उपस्थिति में काफी गहमागहमी-हुई आरोप-प्रत्यारोप हुए शुरुआती जांच के दौरान पंचायत के उपसरपंच-पंच पूर्व सरपंच सहित ग्रामीणों के बयान जांच टीम के द्वारा लिया गया लगभग सभी ने वर्तमान सरपंच पर लाखों रुपये के गड़बड़ी का आरोप लगाया कुछ देर के बाद मीडिया की उपस्थिति में जांच टीम के मौके का निरीक्षण किया गया..जहा पर जांच टीम के द्वारा शिकायत में कही बातें लगभग अधिकतर सही पाई गई..ग्राम-पंचायत के लोगो के लिए पेयजल की व्यवस्था के लिए कराई गई शासकीय-बोर सरपंच के अपने निजी जमीन उसके स्वयं के घर के अंदर पाया गया..उसके अलावा अधिकांश-शिकायतें जो की गई थी लगभग सभी शिकायतें जांच टीम को सही मिली.जांच टीम के द्वारा जांच के दौरान सरपंच-सरपंच पति के साथ कई बार उपसरपंच-पंच सहित ग्रामीणों के साथ वाद-विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई..गाली-गलौज व गहमागहमी की स्थिति के बीच जांच टीम वापस ग्राम पंचायत लिटिया पहुच गई..जहा से मीडिया से बात करने के दौरान जांच टीम के अशोक धिरहि ने बताया कि मौके पर जाकर जांच टीम के द्वारा भु-अभिलेखो का परीक्षण-संबंधित दस्तावेज के अवलोकन/पश्चात अपनी रिपोर्ट जिला कलेक्टर कार्यालय को सौंपेगी..प्रथम दृष्टया जांच टीम ने भी गड़बड़ी की बात स्वीकारी।
जांच-टीम के ग्राम-पंचायत पहुचने से पहले ही पंचायत के बाहर राशन/कार्ड सहित दस्तावेज जले मिले:—–
जांच टीम के ग्राम/पंचायत/लिटिया में आने से पहले पंचायत/भवन के बाहर ही कुछ पुराने राशन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज जले हुए मिले मीडिया की नजर पड़ने के बाद जांच टीम को इसके बारे में अवगत कराया गया जिसके बाद जांच टीम के एक अधिकारी ने जले हुए राशन कार्ड और दस्तावेजों का अवलोकन किया..और इसे भी अपनी जांच में शामिल किया कुछ देर के बाद पूर्व सरपंच सहित जनपद सदस्य सहित अन्य ग्रामीण भी जल हुए राशन कार्ड सहित दस्तावेजो को खंगालने हुए सवाल उठाने लगे..जांच टीम ने इसे भी अपनी जांच में शामिल किया गया है..देखना होगा की जांच टीम के द्वारा जिला कलेक्टर को क्या रिपोर्ट सौंपती है।
जांच के दौरान जांच-टीम के अधिकारी सरपंच/पति को ही सरपंच कहकर संबोधित करते रहे:—-?
मौके के निरीक्षण के दौरान जांच टीम के अधिकारियों के द्वारा सरपंच पति को “वो सरपंच” कहकर संबोधित करते रहे..इस दौरान जांच टीम के आगे पीछे मौके के निरीक्षण के दौरान पंचायत के अभिलेख-दस्तावेज के अवलोकन के दौरान सरपंच/पति की उपस्थिति लगातार बनी रही..जांच टीम के निरीक्षण के दौरान लिटिया/सरपंच की अनुपस्थिति में सरपंच-पति की उपस्थिति का उपसरपंच-पंचों ने विरोध किया..मीडिया ने भी जांच टीम को पंचायत-सरपंच की अनुपस्थिति में जांच को अवैधानिक बताया..जिसके बाद त्वरित रूप से जांच टीम ने पंचायत सरपंच श्रीमती दुलेश्वरी नेताम को उपस्थित होने को कहा..सरपंच की उपस्थित होने के बाद जांच टीम ने जांच आगे बढ़ाई..बीच मे ऐसे कई मौके आय जहा पर सरपंच/पति के साथ उपसरपंच-पंचों व ग्रामीणों के बीच विवाद की स्थिति बनती दिखाई दी।
सरपंच-पति पर उपसरपंच-पंच सहित ग्रामीणों ने लगाया हस्तक्षेप का आरोप:—-
जांच टीम के द्वारा मौके के निरीक्षण के दौरान मीडिया की उपस्थिति में ग्राम पंचायत लिटिया के सरपंच/पति पर पंचायत के कार्यो पर उपसरपंच-पंच सहित ग्रामीणों ने हस्तक्षेप का आरोप लगाया..उसके अलावा पंचायत के लोगो की बुनियादी-सुविधाओं के लिए लिटिया/पंचायत की सरपंच से निवेदन-अनुनय करने पर सरपंच/पति के द्वारा उपसरपंच-पंच सहित ग्रामीणों से दुर्व्यवहार-गाली-गलौज सहित छेड़खानी के झूठे आरोप लगाकर फसाने की धमकी देने का आरोप भी लगाया गया..संबंधित/विभाग के अधिकारियों से पंचायत संबंधित शिकायत पर कोई भी कार्यवाही नही होने की बात को लेकर सरपंच/पति के द्वारा जिले के सत्ताधारी/दल कांग्रेस सहित विपक्षी/दल के बीजेपी नेताओ का नाम का भी हवाला देते रहता है..जिले व ब्लॉक के के नेताओ को इस बात का संज्ञान लेते हुए सरपंच/पति के खिलाफ जांच टीम को त्वरित/रूप से कार्रवाही करने की बात कहनी चाहिए..सरपंच/पति के द्वारा पंचायत के कार्यो में हस्तक्षेप को लेकर पंचायत के उपसरपंच-पंचों सहित ग्रामीणों में काफी आक्रोश है पंचायत में हुए लाखो रुपए के गबन-भ्रष्टाचार की शिकायत पर सरपंच की बर्खास्तगी की मांग करने वाले जन-प्रतिनिधियों ने जांच टीम के द्वारा त्वरित/कार्यवाही नही होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के कोटा विधानसभा प्रवास के दौरान शिकायत करने की बात भी कही है।