ApnaCg @स्कूल सफाई कर्मचारी संघ ने 11 वर्षों से लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मांग पत्र भेज कर 1 फरवरी को होने वाले कैबिनेट बैठक में 1 सूत्री मांग अंशकालीन को पूर्ण कालीन कर नियमित करने की मांग की
नेवसा – छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ने 11 वर्षों से लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मांग पत्र भेज कर 1 फरवरी को होने वाले कैबिनेट बैठक में संघ की एक सूत्री मांग अंशकालीन को पूर्णकालीन कर नियमित करने की मांग रखा है l
गौरतलब है कि स्कूल सफाई कर्मचारी छत्तीसगढ़ राज्य के सरकारी स्कूलों में 11वर्षों से सफाई का कार्य कर रहे हैं जिन्हें प्रति माह ₹2000रूपय मानदेय दिया जाता है। 2018 के चुनाव के पहले कांग्रेस ने घोषणा पत्र के अध्यक्ष माननीय टी एस सिंह देव जी के द्वारा आश्वासन देते हुए हमारी मांग को शामिल किया गया था। परंतु आज पर्यंत तक हमारी मांगे पूरी नहीं होने पर कर्मचारी संघ मे आक्रोश व्याप्त है।तथा सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की हैl क्योंकि इस महंगाई के दौर में 2000 में रुपए में किसी का परिवार भारण पोषण नहीं चल पाता । कई कर्मचारी आर्थिक, मानसिक कष्टों का सामना नहीं कर पाने के कारण आत्महत्या भी कर चुके हैं ।
संघ के प्रांतीय पदाधिकारियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि हमारी संघ की मांगों को छत्तीसगढ़ सरकार स्पष्ट करें कि मांगे कब तक पूरी की जाएगी l छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा सकारात्मक जवाब नहीं आने पर 15 फरवरी2022 तक प्रांतीय बैठक लेकर फरवरी माह में आर पार हड़ताल,व उग्र आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी l प्रमुख रूप से उपस्थित कर्मचारी प्रांत अध्यक्ष संतोष खाडेकर ,उपाध्यक्ष छाया साहू,सचिव भीम कुमार पटेला,कोषाध्यक्ष पुनेश्वर लहरें, प्रदीप वर्मा, दुलारचंद रामदेवरवि, रामजीत ,शत्रुघ्न देवांगन ,अशोक मांडले, चैतराम धुर्वे आदि सदस्यगण उपस्थित थे l